6000 करोड़ रुपए लागत की जवाई बांध पुनर्भरण परियोजना जल्द शुरू होगी: राजे

0
1087
Jawai Dam

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 6000 करोड़ रुपए लागत की प्रस्तावित जवाई बांध पुनर्भरण परियोजना का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पाली और सिरोही जिलों के लिए इस वृहद सिंचाई परियोजना की विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) सितम्बर माह में तैयार करने के निर्देश दिए हैं। Jawai Dam

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो चरणों में पूरी होने वाली बांध पुनर्भरण योजना के तहत साबरमती बेसिन क्षेत्र में चार बांध, चार पानी की सुरंगों और नहरों का निर्माण किया जाएगा। इससे पाली और सिरोही जिले के 38 हजार हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई तथा पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। Jawai Dam

सीएम ने जवाई नदी पर पुलिया निर्माण कार्य का रिमोट से किया शिलान्यास Jawai Dam

इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि इसी माह 3 हजार करोड़ रूपए की लागत से परियोजना के पहले चरण की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस परियोजना के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी क्योकि यह इस क्षेत्र की लम्बे समय से चली आ रही मांग है, जिसको राज्य सरकार जल्द ही पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास में धन की कमी को कभी आड़े नही आने देगी। Jawai Dam

Read More: Here’s Why Nation’s IQ is Higher Than That Of Rahul Gandhi

सीएम ने सार्वजनिक निर्माण द्वारा लगभग 3.50 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 6 ग्रामीण गौरव पथ का लोकार्पण और 14 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से प्रस्तावित मेडा सड़क पर जवाई नदी पर पुलिया निर्माण कार्य का रिमोट से शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में राज्य सरकार ने राजस्थान का हुलिया बदलने का काम किया है। महिलाओं के सशक्तिकरण, शौचालय निर्माण, शिक्षा क्षेत्र में सुधार सहित अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनके चलते राजस्थान अब देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। Jawai Dam

आज राजस्थान महिला सशक्तिकरण में अव्वल Jawai Dam

मुख्यमंत्री राजे ने महिला सशक्तिकरण में प्रदेश की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में 23 महिलाएं विधानसभा की सदस्य हैं और मुख्यमंत्री के साथ-साथ चार महिलाएं मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान में ही महिलाओं को घर की मुखिया घोषित कर उनके नाम से भामाशाह कार्ड जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कहा कि महिला के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कानून बनाए है और उन्हें तत्परता से लागू किया है।

5-6 लाख रूपए खर्च वाला ऑपरेशन हुआ निःशुल्क

राजे ने जनसभा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थी नीरज के पिता मनोहर लाल से उनके बच्चे के दिल के ऑपरेशन के बारे में चर्चा की। मनोहर लाल ने बच्चे के सफल ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जिस ऑपरेशन पर 5 से 6 लाख रूपए आने वाली थी, मुख्यमंत्री के कारण वह ऑपरेशन निःशुल्क ही हो गया। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 13 मेडिकल कॉलेज में से 7 कॉलेज अकेले राजस्थान में खुलेंगे। इनमें से एक पाली जिले में होगा, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया इस वर्ष शुरू हो चुकी है।

सीएम ने साइकिल, लैपटॉप और ट्राइसाइकिल की वितरित

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि स्कूल शिक्षा में प्रदेश में 26वें से दूसरे स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की जनता राज्य सरकार का साथ देगी तो हम समृद्ध, सशक्त और और विकसित राजस्थान के निर्माण में निश्चित ही सफल हो पाएंगे। मुख्यमंत्री ने समारोह से पहले सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राजे ने यहां 10 छात्राओं को साइकिल, 4 मेधावी छात्राओं को लैपटॉप और 3 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित किए। उन्होंने विधायक कोष से उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस को भी रवाना किया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here