अलवर पहुंची जन आक्रोश रथ यात्रा, बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

0
207

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश रथ यात्रा अलवर पहुंच गई है। यहां कम्पनी बाग शहीद स्मारक से रथों को अरुण सिंह और अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले में गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर केंद्र मोदी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएगी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहलोत सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा।

गहलोत सरकार पर बोला
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के जनता के साथ किये जा रहे कुठाराघात के खिलाफ बीजेपी की निकाली जा रही जन आक्रोश रथ यात्रा गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचेगी और इसके माध्यम से आमजन दर्द को सुना जाएगा। साथ इस दौरान मिलने वाली समस्याओं के समाधान के लिए गहलोत सरकार को घेरा जाएगा।

200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी यात्रा
जन आक्रोश यात्रा प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी। इस दौरान यह यात्रा 75 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी। यात्रा को लेकर भाजपा का लक्ष्य है कि इसमें आम जनता को जोड़ा जाए। इसके लिए जन आक्रोश यात्रा के रथों में शिकायत पेटी भी लगाई गई है। आम लोग इसमे अपनी शिकायत और समस्या लिखकर डाल सकते हैं।