रफ्तार का कहर : स्कूल से लौट रहे बच्चों को कार ने मारी टक्कर, 5 मासूमों की मौत

0
627

जयपुर। प्रदेश के जालोर जिल में रानीवाड़ा-करड़ा मार्ग पर दातवाड़ा सरहद में स्कूल से घर लाैट रहे छह स्कूली बच्चों को एक इनोवा ने पीछे से टक्कर मारी। इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 1 छात्रा घायल हो गई है। दो छात्राओं ने घटनास्थल पर और 3 ने अस्पताल में दम तोड़ा। सभी मृतक विद्यार्थी 9वीं और 10वीं में पढ़ते थे और सभी के घर आसपास ही थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी विद्यार्थी एक साथ विद्यालय से घर जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सड़क से नीचे उतर किनारे पर चल रहे बच्चों के ऊपर से होकर खेतों में चली गईै

शराब के नशे में धुत थे कार सवार
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार में दाे लाेग सवार थे, जिनमें से एक फरार हाे गया। जबकि दूसरा आराेपी पकड़ा गया है। दाेनाें शराब के नशे में धुत थे और तेज आवाज में गाने चलाते हुए कार काे दाैड़ा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त इनोवा कार ने स्कूल के आगे तेज गति से पहले 2 चक्कर लगाए। तीसरे चक्कर में कार ने बच्चों को कुचल दिया। इससे पहले एक बाइक सवार ने सड़क से नीचे बाइक समेत गिरकर अपनी जान बचाई।

https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1374731123683590150

वसुंधरा राजे ने व्यक्त की संवेदना
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जालोर जिले के दांतवाड़ा गांव में कार की टक्कर से पांच बच्चों की मौत का हृदयविदारक समाचार सुन मन व्यथित है। मैं ईश्वर से अकाल मृत्यु का शिकार हुए बच्चों की आत्मा को शांति व घायल बच्ची के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here