67 दिन बाद आज खुल जाएगा जयपुर का परकोटा, लेकिन अभी भी नहीं खुल सकेंगे ये बाजार

    0
    660

    जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनें रामगंज के बाजार आज खुल गए हैं। इसके अलावा जौहरी बाजार भी आज से खुल गया है। परकोटे के बाजार खुलने से व्यापारियों को राहत मिली है। हालांकि इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन देर रात तक व्यवस्थाएं तय करने में जुटा रहा। वहीं अभी भी परकोटा क्षेत्र में कई बाजारों को नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि अंतरजिला व अन्य राज्यों के लिए स्वीकृत बस सेवा शुरू होंगी। अन्य वाहन भी सीट की क्षमता के अनुसार सवारी बैठा सकेंगे। सिटी बसों पर रोक जारी रहेगी। प्रदेश में धार्मिक स्थल और मॉल अभी बंद रहेंगे। राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी। कर्फ्यू क्षेत्रों में पाबंदियां यथावत रहेंगी।

    रात 9 से सुबह 5 तक रहेगा कर्फ्यू
    लॉकडाउन 5 के लिए केंद्र सरकार से गाइडलाइन जारी होने के बाद राज्य सरकार ने 1 से 30 जून तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश में कर्फ्यू का समय 4 घंटे घटाया गया है। कर्फ्यू अब रोजाना शाम 7 से सुबह 7 के बजाय रात 9 से सुबह 5 तक रहेगा। सबसे ज्यादा राहत राजधानी के परकोटा क्षेत्र को मिली है। यहां 67 दिन बाद बाजार खुले हैं।

    परकोटे के ये बाजारों अभी भी बंद रहेंगे:—
    1. लालजी सांड का रास्ता बाजार
    2. घी वालों का रास्ता बाज़ार
    3. दड़ा मार्केट
    4. पुरोहित जी का कटला
    5. धूला हाउस
    6. मनीराम जी की कोठी
    7. नेशनल हैंडलूम, जौहरी बाजार

    चारदीवारी के सभी बाजारों में इन पर अभी भी रहेगा पूरा प्रतिबंध
    जयपुर शहर की चारदीवारी के बाजार भले ही खुल रहे हों लेकिन इन बाजारों में स्थित मॉल, स्पा, सैलून, नाई की दुकान, होटल, चाय की थड़ी, खोमचे और फुटकर व्यवसायियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here