रेलवे का प्लान: 10 अक्टूबर से फिर शुरू होगी जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन

0
407

जयपुर। दशहरा, दीपावली और छठ त्योहार को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने और भी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इस बार शताब्दी, तेजस, डबल डेकर और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोनल रेलवे को ट्रेनों की लिस्ट सौंप दी गई हैं। NWR दो और पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। इनमें एक जयपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली लोगों की पसंदीदा डबल डेकर ट्रेन फिर से शुरू की जा रही है। इसके अलावा एक ट्रेन बाड़मेर से यशवंतपुर के लिए चलेगी।

39 नई पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी
आगामी दिनों में दशहरा और दीवाली समेत कई त्योहार आने वाले है। इन अवसरों पर लोग अपने घर जाना चाहेंगे और सफर के लिए उनकी पहली प्राथमिकता ट्रेन ही होती है। फिलहाल कोरोना गाइडलाइन के चलते बेहद सीमित मात्रा में ट्रेनें चल रही हैं। लेकिन, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देशभर में 39 नई पैसेंजर ट्रेनें और चलाने को हरी झंडी दे दी है। ये सभी 39 पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग रेलवे जोन से चलेंगी। इनमें राजस्थान में NWR के हिस्से में भी दो ट्रेनें आई हैं। पहली जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन और दूसरी बाड़मेर से यशवंतपुर है।

जयपुर से सुबह 6 बजे होगी रवाना
NWR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर से जयपुर से दिल्ली डबल डेकर ट्रेन शुरू हो जाएगी। यह अपने पुराने समय पर ही चलेगी। गाड़ी संख्या 02985 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर 10.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम को 5 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर रात को 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन बाड़मेर-यशवंतपुर साप्ताहिक चलेगी। जल्द ही इस ट्रेन का भी समय निर्धारित हो जाएगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here