राजस्थान में जयपुर का दिन सबसे ठंडा, माउंट आबू-सीकर में बर्फ के साथ शीतलहर

    0
    545

    जयपुर। राजस्थान में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह से चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। कई जिलों में खूब ठंड पड़ रही है। माउंट आबू में पारा शून्य डिग्री सेल्यियस से नीचे पहुंच गया है। खेतों व गाड़ियों पर बर्फ जम कई। मैदानी इलाकों में शीतलहर भी पड़ रही है। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, अगले चार-पांच दिन राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। अगले दो दिन तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी, लेकिन 15 दिसंबर से राज्य में सर्द हवाएं तेज होने लगेगी।

    कई जिलों में हल्के बादल और धुंध छाई रही
    आज सोमवार को भी जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत कई जगह आसमान में हल्के बादल और धुंध छाई रही। सीकर, चूरू समेत कई शहरों में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। राज्य में सबसे कम तापमान फतेहपुर शेखावाटी में 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, कोटा, उदयपुर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर चला गया। जयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे कम था।

    राजस्थान में जयपुर का दिन सबसे ठंडा
    जयपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर समेत उत्तरी राजस्थान में बीती रात से ठंडी हवाएं परेशान कर रही हैं। इन इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई। गंगानगर, चूरू, नागौर, सीकर, जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। जयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 22. 6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में किसी भी शहर या कस्बे में सबसे कम रहा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here