COVID-19: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 945, सड़क हादसे में आई कमी

0
545

जयपुर। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी है। राजस्थान में भी इस वायरस से संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। राजस्थान में मंगलवार को कोरोनो संक्रमितों का आंकड़ा 945 पहुंच गया है। मंगलवार को भी प्रदेश में 48 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जो सभी जयपुर से हैं। इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 93 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो विस्थापित भी शामिल हैं। इनमें 7 मामले बांसवाड़ा में, 11 भरतपुर में, 3 दौसा में, 29 जयपुर में, 31 जोधपुर में, 9 कोटा में और एक झालसर में पाया गया है। राजस्‍थान सरकार ने अपने सभी दफ्तरों में मास्‍क प‍हनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार की तरफ से सभी विभागाध्‍यक्षों को निर्देशित किया गया है कि आगामी दिनों में खुलने जा रहे सभी दफ्तरों के कर्मचारी मास्‍क पहनकर रहेंगे। साथ ही, सरकार ने स्वायत्त शासन विभाग को निर्देशित किया है कि वह सरकारी दफ्तरों में मास्क की उपलब्धता सुनश्चित करें।

सड़क हादसे में आई कमी
कोरोना के चलते देशभर में पिछले 20 दिन से लॉकडाउन चल रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बिल्कुल बंद है। इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं में कमी आई हैं। राजस्थान में औसतन प्रतिदिन 29 लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा देते हैं। प्रदेश में कोरोना से गत करीब एक माह में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों पर नजर डालें तो तो प्रदेश में प्रतिदिन 29 लोग जान गंवा देते हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो एक दिन में औसतन 400 से ज्यादा जिंदगियां सड़क दुर्घटनाओं में चली जाती हैं। देश में लॉकडाउन से करीब 8000 जिंदगियां इस कोरोना की वजह से बच भी गई हैं।

अब तक 11 लोगों की मौत
प्रदेश में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, पांच जयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। जो जयपुर के ईदगाह की रहने वाली थी। जिसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here