चिकित्सा विभाग में इन पदों के लिए 16 से 27 अप्रैल तक चल रहे है इंटरव्यू, यहां ऐसे करें आवेदन

    0
    1338
    Medical interview in Rajasthan

    राजस्थान सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा कर चुकी है। इसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के करीब 2 लाख युवाओं को और रोजगार देने की घोषणा की थी जिसपर राजे सरकार अमल कर रही है और ख़रा उतरने के प्रयास कर रही है। हाल ही में 7 हजार शिक्षकों को पदभार देने का राज्य सरकार ने ऐलान किया है और अब चिकित्सा सेवाओं में विस्तार करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

    आयोग ने दिए अभ्यर्थियों को निर्देश,यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र

    राजस्थान लोक सेवा आयोग चिकित्सा शिक्षा विभाग में सीनियर डेमोंस्ट्रेटर व असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए 17 अप्रैल से साक्षात्कार शुरू करेगा। आयोग ने साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों के साक्षात्कार उनके सम्मुख अंकित तिथि को सुबह 9 से एवं दोपहर 1.30 बजे से होंगे। अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर लें और साक्षात्कार के समय पूर्ण भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित प्रस्तुत करें।

    मूल दस्तावेजों को रखे अपने साथ 

    साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र फोटो प्रति के साथ लाने होंगे। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। साक्षात्कार पत्र डाक द्वारा प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।

    इन पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

    आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से सीनियर डेमोंस्ट्रेटर : फोरेंसिक मेडिसिन के साक्षात्कार शुरू होंगे। ये 20 अप्रैल तक चलेंगे। सोमवार से ही असिस्टेंट प्रोफेसर : सर्जिकल ओंकोलॉजी के साक्षात्कार शुरू होंगे। ये 18 अप्रैल तक चलेंगे।

    19 से इनके होंगे साक्षात्कार

    1 असिस्टेंट प्रोफेसर : न्यूरो सर्जरी 19 से 21 अप्रैल
    2 असिस्टेंट प्रोफेसर : कार्डियो वेस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी 24 से 25 अप्रैल
    3सीनियर डेमोंस्ट्रेटर : एनाटोमी 24 से 25 अप्रैल
    4सीनियर डेमोंस्ट्रेटर : कम्यूनिटी मेडिसिन 26 से 27 अप्रैल

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here