यात्रियों के लिए खुशखबरी : रक्षाबंधन और ईद पर चलेंगी 5 नई पैसेंजर ट्रेन

    0
    516

    जयपुर। लॉकडाउन में भारतीय रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। हालांकि, इस दौरान कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब त्योहरों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने कुछ मार्गों पर नई ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है। इन संभावित ट्रेनों की सूची तैयार की जा चुकी है, लेकिन अभी उन्हें अंतिम रूप नहीं दिया गया है। रेलवे के मुताबिक, रक्षाबंधन और ईद पर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 5 नई ट्रेन चलाई जा सकती है। हालांकि, उत्तर पश्चिम रेलवे को इसके लिए मंजूरी मिलने का इंतजार है। बता दें कि देशभर में 230 पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा है।

    120 दिन आगे तक की यात्रा के लिए टिकट बुक हो सकेगा
    सामान्य परिस्थितियों में या आम तौर पर ट्रेन चलाने का काम रेल मंत्रालय का है, लेकिन कोविड काल में रेल मंत्रालय गृह मंत्रालय की सहमति के बाद ही ट्रेनें चलाने का काम कर रहा है। अगर इन नई ट्रेनों के संचालन को मंजूरी मिलती है तो 120 दिन आगे तक की यात्रा के लिए टिकट बुक हो सकेगा। इसके तहत प्रीमियम और तत्काल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

    NWR की तरफ से इन शहरों के लिये चलाई जा सकती हैं नई ट्रेनें
    1- अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस
    2- जयपुर-चेन्नई सुपरफास्ट
    3- जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस
    4- जयपुर-दिल्ली डबल डेकर एसी स्पेशल
    5- उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here