अब अवैध रूप से पार्क गाड़ियों की फ़ोटो खींचने पर मिलेगा इनाम

    0
    807
    Illegal Parking

    अब से अवैध तौर पर यहां—वहां अपनी कार या अन्य वाहन पार्क करने वालों की खैर नहीं होगी। अवैध पार्किंग की समस्या से बचने के लिए केन्द्र सरकार एक नया कानून लाने जा रही है। इस कानून के तहत अवैध पार्किंग की फोटो संबंधित थाने या अधिकारी का भेज सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो न केवल अवैध पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही वसूल की गई जुर्माने की राशि का 10 फीसदी फोटो भेजने वाले को भी मिलेगा।

    सोमवार को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बताया है कि अवैध पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए एक नया कानून बनाया जा रहा है। इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में यह प्रावधान जोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई है जिसकी वजह से कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। इस संशोधन का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र में बड़ा सुधार लाना है जिसमें यातायात उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना और लाइसेंसिंग में सुधार आदि शामिल हैं।

    Read More: राजस्थान के पांच सबसे बड़े मंदिर : Top Five Temples in Rajasthan

    गड़करी ने अपने मंत्रालय का उदाहरण देते हुए कहा कि संसद के सामने अवैध पार्किंग की वजह से अंदर जाना भी मुश्किल हो जाता है। हर दिन मंत्रालयों में दूसरे देशों के राजदूत और अन्य बड़े लोग आते हैं और सभी को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से मुझे हर दिन शर्मिंदगी उठानी होती है। इसी समस्या से निपटान के लिए अब मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। फिलहाल यह प्रवर समिति के पास है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें मंत्रालय के लिए नए पार्किंग स्थल की अनुमति लेने में 9 महीने का समय लग गया। इसके लिए उन्हें 13 जगहों से अनुमति लेनी पड़ी है।

    मंत्रालय में बन रही है अत्याधुनिक पार्किंग

    अवैध पार्किंग की समस्या और मंत्रालय में प्रवेश करने में होने वाली समस्या को दूर करने के लिए परिवहन मंत्रालय में एक अत्याधुनिक पार्किंग बनना शुरू हो गई है। यह पार्किंग 7 मंजिला होगी और यहां से अपनी कार निकालने में केवल 7 सैकेंड का समय लगेगा।

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here