आयशा सुसाइड केस में आरोपी पति पाली से गिरफ्तार, देहज उत्पीड़न से तंग आकर दी थी जान

0
624

जयपुर। पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर आयशा की मुहिम चलाई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को राजस्थान के पाली जिसे गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि अहमदाबाद में साबरमती नदी में 25 फरवरी को कूदकर 23 साल की आयशा बानू मकरानी ने सुसाइड कर लिया था। गुजरात पुलिस ने राजस्‍थान के पाली से आयशा के फरार पति आरिफ खान को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। आयशा ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था। इसमें उसने पति पर उसका शोषण करने का आरोप लगाया था। आयशा का निकाह 2018 में हुआ था। इसके बाद पुलिस ने आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

आरिफ खान को पाली से किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साबरममी रिवरफ्रंट वेस्‍ट पुलिस के इंस्‍पेक्‍टर वीएम देसाई ने जानकारी दी है कि आरिफ खान को पाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस की एक टीम जालोर में स्थित उसके एक घर पर भी गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला था। इसके बाद तकनीक की मदद लेकर आरोपी को पाली से पकड़ा गया है। अब उसे ट्रांजिट रिमांड के तहत मंगलवार को अहमदाबाद ले लाया जाएगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here