ट्विटर पर ढाई पेज की चिट्ठी के जरिए ऋतिक रोशन ने दिया कंगना को जवाब

    0
    843
    hritik-roshan-kangana-ranaut

    Seems like the Hritik Roshan Kangana Ranaut war is not coming to an end anytime soon!

    सोशल मीडिया के माध्यम से ऋतिक रौशन ने अपनी बात रखी है। उन्होंने गुरुवार 4 अक्टूबर को ढाई पेज की चिट्ठी ट्वीट की जिसमें उन्होंने कहा, ‘जो भी हो रहा था मैं उसे लगातार इग्नोर कर रहा था।’

    आगे पढ़िए क्या लिखा है ऋतिक रोशन ने कंगना और अपने रिलेशन के बारे में :

    ‘मैंने क्रिएटीविटी, प्रॉडक्टिविटी का रास्ता चुना। जो चीजें इससे जुड़ी नहीं थीं, मैंने उसे इग्नोर करने की कोशिश की और उससे अलग हट गया। मुझे लगता है कि बिना मतलब की दखलंदाजी को इग्नोर करना, रिऐक्ट न करना और सही रास्ते पर चलना ही सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन कभी-कभी जैसे स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों को इग्नोर करना घातक हो जाता है उसी तरह ये सिचुएशन भी मेरे लिए घातक हो गई। ऐसा लगता है कि मीडिया भी इस मामले को जाने नहीं देना चाहती है। मैं इस मामले में शामिल भी नहीं हूं। मुझे इस गंदी बहसबाजी में खींचा गया। 
    सच यह है कि हमने भले ही साथ काम किया लेकिन मैं पूरी जिंदगी में उस महिला से कभी प्राइवेटली नहीं मिला। यह समझिए कि मैं खुद पर लगे अफेयर के आरोपों से नहीं लड़ रहा हूं या एक अच्छे इंसान’ की इमेज बनाने की कोशिश नहीं है। मुझे अपनी गलतियों का बखूबी अंदाजा है। मैं इंसान हूं। मैं तो इससे भी भयानक और सेंसिटव चीजों से खुद को प्रोटेक्ट कर रहा हूं। यह दुखद है कि मीडिया या पब्लिक में कुछ ही ऐसे लोग हैं जो सच जानने में इंट्रेस्टेड हैं। अगर लोग उस झूठ के साथ सहज महसूस कर रहे हैं क्योंकि इससे उनकी दुनिया को डर नहीं है जहां एक लड़की विक्टिम है और एक आदमी आक्रामक है तो फिर यही ठीक है।

    महिलाएं सदियों से पुरुषों के हाथों प्रताड़ित होती आई हैं और यह सब देखकर मुझे दुख होता है कि कैसे कोई शख्स इस कदर क्रूर हो सकता है और सोचता हूं कि ऐसे लोगों को काफी कठोर सजा मिलनी चाहिए। अगर इसी तर्क का इस्तेमाल कर यह कहा जाए कि कोई पुरुष अतिसंवेदनशील नहीं हो सकता और कोई महिला झूठ नहीं बोल सकती तो ठीक है। ऐसा ही सही। मुझे इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

    Read more: http://rajasthantruths.com/kangana-ranauts-lesser-known-statements-bet-will-leave-stunned-speechless/

    हाई-प्रोफाइल दो सिलेब्रिटीज़ के बीच 7 साल के कथित पैशनेट अफेयर, जिसका कोई नामोनिशान नहीं है। कोई सबूत नहीं, कोई फोटोग्राफ नहीं, कोई गवाह नहीं, न कुछ निशानी जैसे कि जनवरी 2014 में पैरिस में जिस कथित एंगेजमेंट की बात कही गई है उसकी कोई सेल्फी या कोई भी प्रूफ नहीं, जो यह साबित करे कि हमारे बीच कोई रोमांटिक रिलेशनशिप था। फिर भी हम चाहते हैं कि सामने वाली पार्टी जो कह रही है, उनकी बातों पर यकीन कर लें कि एक लड़की झूठ क्यों बोलेगी?

    जिस समय पैरिस में हमारे बीच कथित एंगेजमेंट की बात कही जा रही, उस दौरान यानी साल 2014 में मेरे पासपोर्ट में इंडिया से बाहर जाने का कोई ब्यौरा नहीं है। इस कथित रिलेशनशिप के लिए जो एकमात्र प्रूफ मीडिया के सामने पेश किया गया, वह है फोटोशॉप्ट की गई तस्वीर। उस तस्वीर का सच फौरन मेरी वाइफ और कुछ फ्रेंड्स सामने लेकर भी आ गए थे। इसे लेकर सवाल नहीं पूछे गए क्योंकि हमें महिलाओं की सुरक्षा की बातें सिखाई गई हैं, जैसा कि हमें करना भी चाहिए। मैं भी कुछ ऐसी ही विचारधाराओं के बीच पला-बढ़ा हूं। मैं अपने बच्चों को पारिवारिक मूल्यों और गौरव को लेकर ऐसी ही शिक्षा देने की पूरी कोशिश करूंगा और हां मैं उन्हें हमेशा महिलाओं के लिए खड़े होने की भी शिक्षा दूंगा।

    एक तरफ से भेजे गए 3 हजार मेल्स हैं जिसे या तो मैंने खुद को भेजे या उस महिला ने मुझे भेजे जो सवालों के घेरे में हैं। साइबर क्राइम डिपार्टमेंट इस पूरे मामले को कुछ दिनों में साबित कर देगा। 

    मैंने मेरे लैपटॉप/फोन्स को सरेंडर कर दिया है लेकिन दूसरी पार्टी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। मामले की जांच अब तक पूरी नहीं हुई है। 

    लोगों से अपील करता हूं कि वे लवर्स का लेबल न लगाएं और सच्चाई को देखें। मुझे 4 सालों तक इस तरह परेशान किया गया और मुझे खुद का बचाव करने के लिए असहाय कर दिया गया। 

    मैं गुस्सा नहीं हूं। मैं आज तक किसी पुरुष या महिला से कोई झगड़ा नहीं किया। मेरे तलाक में भी कोई झगड़ा नहीं था। मैंने और मेरे आसपास रहने वाले लोगों ने हमेशा शांति को चुना। 

    मैं यहां किसी को आरोपी बताने या किसी को जज करने के लिए नहीं हूं, लेकिन यह वह समय है जब मैं सच का बचाव करूं क्योंकि जब सच प्रभावित होता है तो पूरी सोसायटी प्रभावित होती है। सभ्यता प्रभावित होती है। परिवार प्रभावित होता है, बच्चे प्रभावित होते हैं।’

    बता दें, कंगना ने अपनी फिल्म ‘सिमरन’ के प्रमोशन के दौरान भी एक इंटरव्यू में रितिक रोशन, आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन पर काफी संगीन आरोप लगाए थे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here