प्रदेश में आज 5 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना

    0
    583

    जयपुर। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, यह आने वाले दो से तीन दिन तक ऐसे ही रहने वाला है। पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का तंत्र के सक्रिय होने के चलते बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, बाड़मेर और जोधपुर में मेघगर्जन के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    बीसलपुर बांध में पानी का आवक जारी:—
    इधर जयपुर, अजमेर सहित अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी का आवक जारी है। बुधवार सुबह बांध का जल स्तर 311.15 आरएल मीटर दर्ज किया गया त्रिवेणी नदी का जलस्तर 4.70 मीटर दर्ज किया गया। इस दौरान कैचमेंट एरिया में बारिश से पानी की आवक जारी है। बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकतर भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

    इन जिलों में बारिश का अलर्ट:—
    प्रदेश के सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में भारी और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 110 एमएम माउंट आबू में जबकि पश्चिमी राजस्थान में 130 एमएम नोख, जैसलमेर में दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह के दौरान मानसून की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here