मानसून अपडेट : इन जिलों में जमकर बरसे मेघा,  साहबी नदी में 21 साल बाद आया पानी

    0
    641

    जयपुर। राजस्थान में अब मानसून मेहरबान होना शुरू हुआ है। झमाझम बारिश के बीच सावन भी आने वाला है। प्रदेशवासियों को सावन में भारी बारिश का इंतजार है। इस इंतजार को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि यह सावन सूखा नहीं निकलेगा। जयपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी सहित कई जगहों पर झमाझम बरसात हो रही है।

    इन जिलों में अच्छी बारिश
    मौसम विभाग के अनुसार, सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर में 77.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर में 43, अलवर में 27, वनस्थली में 8, टोंक में 4, बूंदी में 4.5 एमएम बरसात हुई। वहीं कोटा के जेकेलोन अस्पताल के एनआईसीयू में पानी भर गया। राजधानी जयपुर में दिन की शुरुआत हल्की फुंहारों के साथ हुई। जो दिनभर हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। जयपुर में 3.1 एमएम बारिश हुई।


    साहबी नदी में 21 साल बाद आया पानी

    अलवर जिले में हुई बारिश से साल 1999 के बाद साहबी नदी में 8 मीटर पानी चला। जिले में सबसे अधिक बरसात सोड़ावास में 270 मिमी हुई है। यहां रात में ही 210 मिमी बरसात हुई। वहीं कोटा में तेज बारिश से कई जगहों पर नाले बह निकले। जिले के इटावा क्षेत्र में लगातार 48 घंटों से बारिश हो रही है। चम्बल नदी के उफान पर आने से झरेल के बालाजी के पास रपट पर तीन फीट पानी पहुंच गया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here