एक विशाल, स्वस्थ, उन्नत और आपके सपनों का राजस्थान बनने की तैयारी में है प्रदेश: मुख्यमंत्री राजे

0
1022
Vasundhara Raje Rajasthan

प्रदेश की राजधानी जयपुर के अमरूदों के बाग में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया। यहां उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांगजन, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछडा वर्ग के लाभार्थी एवं नवनियुक्त सफाई कर्मचारियों के साथ जनसंवाद किया। इस कार्यक्रम में करीब 35 हजार से अधिक वह लाभा​र्थी मौजूद थे जिन्होंने प्रदेश या केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया है। Vasundhara Raje Rajasthan

यहां मौजूद लाभार्थियों को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही एक विशाल, उन्नत, स्वस्थ, ताकतवर और आपके सपने का राजस्थान बनकर तैयार होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.अरूण चतुर्वेदी, स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल भी मौजूद रहीं। Vasundhara Raje Rajasthan

Read More: Teachers Day celebration 2018 in Rajasthan: Arrangements for the event made; Know more

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत दिए जाएंगे स्मार्ट फोन

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जनसंवाद में भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रदेश का हर लाभा​र्थी घर—घर जाकर बटन दबाकर सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है। इसके लिए सभी भामाशाह कार्ड धारकों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। गरीबों को किस्तों पर मोबाइल फोन दिए जाएंगे। Vasundhara Raje Rajasthan

पहली किस्त 501 रुपए में स्मार्ट फोन और दूसरी किस्त 500 रुपए में इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा ताकि केवल बटन दबाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जा सके। इतना ही नहीं, अन्य जरूरतमं​दों को भी योजनाओं के लाभों से अवगत कराया जा सके। योजना के तहत एक करोड़ लोगों को इस दायरे में शामिल किया गया है।

प्रदेश की 36 कोम एक परिवार, उनकी जिम्मेदारी हमारी: राजे

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की 36 की 36 कोम राजस्थान का एक परिवार हैं और उन सभी की जिम्मेदारी हमारी सरकार ने ली है। जब सत्ता संभाली थी तो राजस्थान को एक बिमारू राज्य कहा जाता था लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। भामाशाह स्वास्थ्य योजना के तहत 2600 करोड़ का मुफ्त इलाज व द​वाईयों से प्रदेश के भाईयों-बहनों का स्वास्थ्य ठीक किया है। अब राजस्थान बिमारू प्रदेश नहीं बल्कि स्वास्थ्य पायदान पर पहले स्थान की ओर आगे बढ़ रहा है। केवल अगर यह सरकार 5 साल में इतना कर सकती है तो कोई सरकार 50 साल में क्यों न कर सकी। Vasundhara Raje Rajasthan

लाभार्थियों को चैक व स्मार्ट फोन बांटे Vasundhara Raje Rajasthan

इस मौके पर मुख्यमंत्री राजे ने 11 लोगों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र, 11 लाभार्थियों को चैक, 11 सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण और 11 दिव्यांगों को स्कूटी एवं स्मार्ट फोन भेंट किए। इनके साथ अनुजा निगम द्वारा इन वर्गों के युवाओं को रोजगार के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण देकर टैक्सी एवं ट्रैक्टर की चाबी लाभार्थियों को प्रदान की।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here