हरियाणा पुलिस जवानों का ट्रेन में हंगामा : टीटी से की गाली-गलौज, यात्रियों से बदसलूकी, एक बच्ची की मौत

    0
    661

    जयपुर। दिल्ली से जोधपुर आ रही ट्रेन में हरियाणा के करीब 150 पुलिसकर्मियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने किसी भी यात्री को डिब्बों में प्रवेश नहीं करने दिया, जबकि यात्रियों ने आरक्षण करवाया हुआ था। बताया जा रहा है कि पुलिस जवानों ने अपने डिब्बों को अंदर से बंद कर लिया। हालांकि उनके पास भी आरक्षण था। जवानों ने आधे से अधिक मार्ग के लिए आरक्षण होने के बावजूद किसी भी यात्री को रूट स्टेशनों से डिब्बे में सवार होने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने मौके पर पहुंची टीटी के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।

    एक बच्ची की मौत
    पुलिस के जवान दिल्ली से ट्रेन के तीन स्लीपर कोच एस-8, एस-9 और एस-10 में घुस गए और किसी यात्री को अंदर घुसने नहीं दिया। डिब्बों में पहले से बैठे यात्रियों को भी बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही यात्रियों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की भी की। मिली जानकारी के मुताबिक़ ट्रेन के लेट होने की वजह से एस 1 कोच में यात्रा कर रहे एक परिवार की दो माह की बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डेगाना जंक्शन पर डॉक्टर ने इसकी पुष्टी भी की। हालांकि उसके परिजनों के जोधपुर नहीं आने से पूरी जानकारी नहीं मिल आई।

    टीटीई से मांगी रिपोर्ट
    जोधपुर डिवीजन के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इस संबंध में टीटीई से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से घटना से सम्बंधित टीटीई से रिपोर्ट मांगी गई है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    परमजीत सिंह ने किया आरोपों का खंडन
    वहीं हरियाणा पुलिस के जवानों के दल का नेतृत्व कर रहे परमजीत सिंह ने इन सभी आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक जवान के खिलाफ शिकायत मिली। शिकायत आने पर उसे वहीं रोक दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    यात्रियों ने जाहिर की नाराजगी
    इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कई यात्रियों में काफी रोष है, उन्होंने दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। यात्रियों की तरफ से रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय को भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है। ट्रेन से जोधपुर आए यात्रियों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने रिजर्व कोच में उनकी सीटों पर कब्जा कर लिया और उन्हें उनकी सीटों से हटा दिया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here