अवलर मॉब लिंचिंग : हरीश जाटव के पिता की मौत के बाद भिवाड़ी में हंगामा, धरने पर बैठे बीजेपी नेता व ग्रामीण

    0
    504

    जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हरीश जाटव के पिता ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। हरीश के पिता रतिराम ने गुरुवार शाम सेल्फॉस खा लिया। इसके बाद उन्हें टपूकड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें अलवर रैफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक रतिराम के शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। भिवाड़ी के चौपानकी थाना क्षेत्र के झिवाणा निवासी हरीश जाटव के पिता इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज थे। टपूकड़ा सीएचसी में भीड़ जमा हो गई है और ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं। ग्रामीण रतिराम का पोस्टमार्टम नहीं होने दे रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक मॉब लिंचिंग के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे मृतक रतिराम का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

    भाजपा नेता और ग्रामीण बैठे धरने पर
    हरीश जाटव की मौत के बाद अब उसके पिता रतिराम की आत्महत्या के बाद इलाके का माहौल गरमाया हुआ है। टपूकड़ा सीएचसी पर भाजपा नेताओं ने धरना दे दिया है। अलवर ग्रमाीण से भाजपा प्रत्याशी और जिला महामंत्री रामकिशन मेघवाल, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, भिवाड़ी नगर परिषद सभापति संदीप दायमा सहित कई भाजपा नेता और पदाधिकारी धरने पर बैठ गए हैं। रामकिशन ने कहा कि पुलिस प्रशासन दलितों के साथ अन्याय कर रहा है। पुलिस ने हरीश जाटव के पिता पर लेन-देन से मामले का फैसला करने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हरीश जाटव के आरोपियों को गिरफ्तार करे और हरीश की पत्नी को सरकारी नौकरी दे।

    धमकियों से परेशान होकर की आत्महत्या
    अलवर पुलिस के एसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मृतक हरीश जाटव के पिता रत्तिराम ने धमकी भरे कॉल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे और रत्तिराम को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

    कुछ ऐसा है पूरा मामला
    पिछले महीने हरीश जाटव की मोटर साइकल ने एक महिला को टक्कर मार दी थी। इसके बाद भीड़ ने उनकी बुरी तरह पिटाई की थी। 16 जुलाई की रात को वह फसला गांव में बेहोशी की हालत में मिले थे। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए भिवाड़ी सीएचसी लाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 18 जुलाई को हरीश की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 17 जुलाई को पिता रतिराम ने फलसा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ बाइक भिड़ने की बात पर हरीश के साथ गंभीर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया। वहीं, दूसरे पक्ष के जमालुदीन ने अपनी पत्नी हकीमन को बाइक से टक्कर मारने का मामला हरीश के खिलाफ दर्ज कराया था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here