गुर्जर आरक्षण आंदोलन : नरम पड़े कर्नल बैंसला सीएम से मिलने आ रहे जयपुर, आंदोलन खत्म होने के संकेत

    0
    426

    जयपुर। प्रदेश में चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के 11वें दिन बुधवार को इसके समाधान की कोई राह निकल सकती है। आंदोलन और पटरी पर ही बातचीत करने के लिये अड़े गुर्जर आरक्षण संषर्घ समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के तेवर अब कुछ नरम पड़े हैं। वे अब पटरी से हटकर बातचीत करने के लिये तैयार हो गये हैं। सीएम अशोक गहलोत ने गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिये बुलाया है। इसके लिए आज कर्नल किरोड़ी बैंसला जयपुर पहुंचे। जो कैबिनेट की एक सब कमेटी के साथ वार्ता कर रहे हैं। इसके बाद आंदोलन का खत्म हो सकता है। इस बैठक में कर्नल बैंसला, उनके बेटे विजय बैंसला समेत गुर्जर समाज के कई नेता मौजूद हैं।

    खेल मंत्री अशोक चांदना से नाराज है बैंसला गुट
    खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि बयाना में 223 आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज होने को लेकर बैंसला गुट के गुर्जर खेल मंत्री अशोक चांदना से नाराज हैं। समुदाय के लोगों ने तंज कसते हुए इन मुकदमों को चांदना की ओर से दीपावली का तोहफा करार दिया। बता दें कि गुर्जर समुदाय बैकलॉग एवं प्रक्रियाधीन भर्तियों में आरक्षण का लाभ दिए जाने समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 11 दिन से भरतपुर के पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं।

    मांगें नहीं मानी तो दिल्ली समेत एनसीआर में लगाएंगे जाम
    मंगलवार को ग्रेटर नोएडा से गुर्जर समाज का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पहुंचा। यहां बैठे आंदोलनकारियों से नोएडा से आए जतन प्रधान ने कहा कि पूरे भारत का गुर्जर समाज एक है। अगर समय रहते राजस्थान सरकार ने गुर्जर समाज की मांगें नहीं मानी तो कर्नल बैंसला के एक आह्वान पर दिल्ली सहित पूरे एनसीआर को जाम कर देंगे। इसके लिए राजस्थान सरकार ही जिम्मेदार होगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here