गुर्जरों ने फिर दी चेतावनी, कहा- 18 महीने हो गए हैं मीटिंग-मीटिंग करते, नियुक्ति पत्र जारी करे सरकार

    0
    280

    जयपुर। सरकारी नौकरियों में एमबीसी वर्ग के बैकलॉग भरने और एमबीसी कोटे का आरक्षण दिए जाने सहित विभिन्न मांगों पर गुर्जरों के किसी भी वक्त आन्दोलन पर उतर आने की संभावना बनी हुई है। आरक्षण देने की मांग पर गुर्जर समाज ने एक बार फिर सरकार को चेताया है। सड़क पर आन्दोलन का मूड बनाए बैठे गुर्जर समाज के इस धड़े ने मांगों पर जल्द कोई फैसला लेने की मांग दोहराई है। गुर्जर आरक्षण सहित विभिन्न मांगों की समीक्षा और समाधान के लिए पुनर्गठित हुई मंत्रियों की कमेटी की पहली बैठक आज शासन सचिवालय में दोपहर दो बजे होगी। नई बनी कमेटी में मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल की जगह युवा व खेल मंत्री अशोक चांदना को शामिल किया गया है। चांदना के अलावा पीएचईडी मंत्री डॉ बीड़े कल्ला और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी कमेटी में हैं। बैठक में मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

    ‘अलाव धधक रहे हैं, ध्यान रखियेगा हवा का रुख न बदले, चिंगारी लौ न बने’
    गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र व गुर्जर नेता विजय बैंसला ने सरकार की ओर से मंत्रियों की पुनर्गठित कमेटी की प्रस्तावित बैठक पर सवाल उठाये हैं। कमेटी की आज होने वाली पहली बैठक से पहले बैंसला ने एमबीसी वर्ग को नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को याद रखने को कहा है। गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा, ‘18 महीने हो गए हैं मीटिंग-मीटिंग करते। समाज देख रहा है, अब धैर्य जवाब दे रहा है, अलाव धधक रहे हैं, ध्यान रखियेगा हवा का रुख न बदले, चिंगारी लौ न बने। यह निश्चित करेंगे केवल नियुक्ति पत्र। 35 हजार एमबीसी युवाओं और उनके परिवारों के भविष्य का सवाल है।‘

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here