गुर्जर आंदोलन: प्रदर्शनकारियों का तीसरा दिन, बाधित रहा ट्रेनों का संचालन, दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कब्जा जारी

    0
    493

    जयपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग अब धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य इलाकों में भी फैलने लगी है। विभिन्न शहरों में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुट के जुड़े गुर्जर समाज के लोगों ने भी प्रदर्शन करने शुरू कर दिये हैं। आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर प्रदर्शकारियों का दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर भरतपुर जिले के बयाना स्थित पीलूपुरा में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन जारी है। हिण्डौन-बयाना-भरतपुर रोड मार्ग को भी जाम कर दिये जाने के कारण वहां यातायात पूरी तरह बंद है।

    खाने-पीने व चाय की व्यवस्था की जा रही है
    प्रदर्शनकारियों के लिए आसपास के गांवों से खाने-पीने व चाय की व्यवस्था की जा रही है। प्रदर्शनकारी पटरी व आसपास टेंट लगा कर धरना स्थल पर टिके हुए हैं। अब वहां चाय व खाने के लिए भी स्टॉल सजाई जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ बयाना के नेहरा क्षेत्र के गुर्जर समाज के 80 गांवों की सोमवार को पंचायत आयोजित की गई थी।

    रेल यातायात पूरी तरह ठप्प
    वहीं मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पीलूपुरा में पटरियां उखाड़ने और उनके वहां डटे होने के कारण रेल यातायात भी पूरी तरह ठप्प है। गुर्जर प्रदर्शनकारी पटरी पर घास का बिस्तर बनाकर वहां डटे हुए हैं। सोमवार को देर शाम को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला वहां गये थे। लेकिन उनकी तबीयत नासाज होने के कारण वे वहां से वापस हिण्डौन स्थित अपने आवास पर लौट आए। बैंसला के पुत्र विजय बैंसला प्रदर्शनकारियों के साथ पटरी पर टिके हुए हैं।

    रोडवेज बसें बंद, अब प्राइवेट बस संचालित
    गुर्जर आंदोलन की वजह से पीलूपुरा में गुर्जरों के जाम की वजह से बयाना से हिंडोन जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। हाल फिलहाल आगरा हाइवे चालू है, लेकिन आंदोलन बढ़ने पर यह भी बंद हो सकता है। आंदोलन के मद्देनजर, राजस्थान पथ परिवहन निगम ने अपने पांच डीपों से बसों का संचालन पहले ही बंद कर दिया है। अगर हाईवे बंद होता है तो रोडवेज आगरा जाने वाली बस सेवा भी बंद कर सकता है। उधर, प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने वैकल्पिक मार्गों पर बसों का संचालन करने की तैयारी कर ली है। रोडवेज की करीब 800 बसें इन रूटों पर चलती है और 500 बसें प्राइवेट संचालित होती हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here