अब सस्ती होगी बजरी! 16 नए खनन पट्टे जारी, दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

0
326

जयपुर। राजस्थान में घर बनवाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब प्रदेश में सस्ती बजरी मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बजरी मामले में राहत मिलने के बाद अब राजस्थान सरकार ने इसके 16 नए खनन पट्टे जारी कर दिए हैं। इससे अब राजस्थान में बजरी संकट का समाधान होने की उम्मीद जगी है।

दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
बजरी आपूर्ति के अभाव में राजस्थान में लंबे अरसे से विकास के पहिये जाम से हो गए थे। निर्माण कार्य ठप हो गए थे। इससे दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया था। हालांकि इस बीच एम सेंड और बजरी के दूसरे विकल्पों से प्रदेश में विकास को थोड़ी गति देने कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बन पाई।

अब 90 फीसदी मांगी होगी पूरी
अब दावा किया जा रहा है कि बजरी खनन के नए पट्टे जारी होने से राजस्थान में इसकी 90 फीसदी मांग पूरी हो जाएगी। नए खनन पट्टे होने जारी से अब प्रदेश में पहले के मुकाबले दोगुनी बजरी की आपूर्ति हो सकेगी। जानकारी के अनुसार राजस्थान में बजरी की कुल मांग देखी जाए वो प्रतिदिन 70 मिलियन टन मानी जाती है। प्रदेश प्रतिदिन बजरी के 10 हजार ट्रकों की मांग रहती है। हर ट्रक में करीब 40 टन बजरी भरी जाती है। राजधानी जयपुर की मांग को देखी जाए तो यहां रोजाना बजरी के करीब दो हजार ट्रकों की मांग रहती है।