पूरे विश्व में तीसरे सबसे शक्तिशाली नेता हैं मोदी

    0
    1192
    PM Modi

    अजीब है लेकिन एकदम सच है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता हैं। देश में सबसे लोकप्रिय नेताओं में मोदी पहले पायदान पर हैं, इसमें कोई शक नहीं है। दुनिया में लोकप्रियता और शक्तिशाली नेताओं में मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से काफी उपर हैं। PM Modi

    गैलप इंटरनेशनल की जारी एक लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का तीसरा सबसे लोकप्रिय व शक्तिशाली नेता करार दिया है। वैश्विक स्तर पर यह उनकी बढ़ती प्रसिद्धि का असर है। PM Modi

    Read More: राजे और स्वराज: साथ मिलकर राजस्थान की इस बिटिया का किया सपना साकार

    गैलप इंटरनेशन ने अपने सर्वे में 55 देशों के 53,769 लोगों को शामिल कर उनके कई सवाल पूछे और उन्हीं के आधार पर वार्षिक सर्वेक्षण किया है। एक गौर करने वाली बात यहां यह है कि टॉप 7 शक्तिशाली नेताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहीं कोई जिक्र तक नहीं है। यह बात हैरान कर देने वाली है। PM Modi

    गैलप इंटरनेशन की इस लिस्ट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन को पहले और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को दूसरे स्थान पर रखा गया है। मैक्रोन, मर्केल और मोदी को क्रमश: 21, 20 और 8 अंक दिए गए हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को चौथा और चाइना के राष्ट्रपति जिंगपिंग को 5वां स्थान मिला है। रूसी राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन को छठे, सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद को 7वें और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 8वें नंबर पर रखा गया है।

    प्रधानमंत्री मोदी की इस उपलब्धि पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह पीएम मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर देश की जनता के विश्वास को दर्शाता है। PM Modi

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here