गहलोत ने मेरा नहीं देश की सभी महिलाओं का अपमान किया है: राजे

0
544
Vasundhara Raje Vs Gehlot

कांग्रेस के नेता मुझे चुनावी लाभ के लिए महारानी कहते है जबकि हकीकत यह है कि लोकतंत्र में जनता ही महाराजा और महारानी होती है। मैंने तो इस प्रदेश की एक सेवादारनी की तरह सेवा की। यह कहना है मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। मुख्यंत्री राजे सोमवार को बीकानेर के नापासर में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा तथा छतरगढ़ में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ.विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही थी।

यहां उन्होंने अशोक गहलोत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को झुककर प्रणाम किया तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस पर भी अमर्यादित और असभ्य भाषा में टिप्पणी कर दी। जिस हल्की सोच के साथ उन्होंने एक महिला पर टिप्पणी की, वह सिर्फ मेरा ही नहीं, देश की सम्पूर्ण नारी जाति का अपमान है।

उन्होंने कहा कि मैं महिला हूं इसलिए गहलोतजी ने जो मेरे बारे में कहा उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। बड़ों के सामने झुकना हमारी हिन्दू संस्कृति है। हमारे संस्कार भी यहीं हैं कि हम हर बड़े व्यक्ति को सम्मान देने के लिए झुककर प्रणाम करें। इनके पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए ये इतने हल्के स्तर तक उतर आए हैं। मेरे बारें में की गई गहलोत की इस टिप्पणी को लेकर महिलाओं में जबरदस्त गुस्सा है। मैं तो कल्पना भी नहीं कर सकती कि कांग्रेस के नेताओं की महिलाओं के बारे में ऐसी मर्यादाहीन सोच हो सकती है।

Read More: हम सबकी माता ‘भारत माता’, कांग्रेस की माता ‘सोनिया गांधी’: राजे

कांग्रेस ने जातियों को लड़ाया, हम विकास की लड़ाई लड़ रहे: राजे

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 5 साल में विकास के इतने काम किए हैं जो कांग्रेस अपने 50 साल के शासन में भी नहीं कर पाई। हमने समाज के सभी वर्गां व 36 कौमों को ध्यान में रखकर विकास किया। जबकि कांग्रेस ने जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया। उन्हें बांट कर शासन किया। कांग्रेस कभी प्रधानमंत्री की जाति पूछ रही है तो कभी महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है। Vasundhara Raje Vs Gehlot

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है, इसलिए उसके नेता बौखलाहट में ऐसे अमर्यादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ये हमसे कानून व्यवस्था पर सवाल पूछ रहे है। मैं इनसे पूछती हूं कि ये जवाब दे कि क्या इनके 2 मंत्री और 1 विधायक महिलाओं से संबंधित संगीन अपराधों में जेल गए या नहीं? कांग्रेस की पिछली सरकार के समय अपराधी पुलिस महकमें के सबसे बडे़ दफ्तर यादगार के सामने 1 व्यक्ति का सर काटकर नरमुण्ड रखकर गए या नहीं? जिस का आज तक पता नहीं चला।

दुष्कर्म के मामलों में 9 लोगों को फांसी की सजा

महिला सुरक्षा पर बात करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई क्रांतिकारी योजनाएं बनाकर उन्हें लागू किया। भामाशाह व राजश्री जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को मजबूती प्रदान की। दुष्कर्मियों को फांसी जैसी सजा का प्रावधान किया। ऐसे मामलों में अब तक 9 लोगों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। Vasundhara Raje Vs Gehlot

किसानों के हित के लिए उठाए कदम, युवाओं को रोजगार

श्रीमती राजे ने कहा कि हमने 15 लाख के रोजगार के वादे को निभाया है। 2.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। एक लाख सरकारी नौकरियां कांग्रेस ने अपनी संकीर्ण सोच की राजनीति के चलते निर्वाचन आयोग को शिकायत कर अटका रखी हैं। सरकार ने बीकानेर क्षेत्र के किसानों को उनके हक का नहर का पानी दिलाया। सरकार ने किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ किया व उनको निशुल्क बिजली दी। सरकार किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाकर फसल को सुरक्षित रखने की नीति पर काम कर रही है। Vasundhara Raje Vs Gehlot

भण्डारण व्यवस्था से किसान को उचित समय पर अपनी फसल बेचने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कृषि के अलावा सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सड़क व बिजली-पानी जैसे सभी क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी है। हमारी सरकार ने इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र के किसानों को कभी पानी की कमी नहीं आने दी। सीपेज की समस्या खत्म की । री-लाइनिंग के काम तथा नहरी तंत्र को सुदृढ़ कर टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाया। Vasundhara Raje Vs Gehlot

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here