चित्तौड़गढ़ में गैस सिलेंडर फटा : एक परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 बच्चों समेत 4 गंभीर

    0
    637

    जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे हो गया। यहां प्रतापनगर कॉलोनी में एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर फटने से हुए धमाके के कारण घर की छत उड़ गई और आग लग गई। हादसे में कमरे में सो रहे परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटा और बहू है। वहीं, 2 बच्चे समेत 4 लोग गंभीर घायल हैं। सभी को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है।

    दो दमकल ने पाया आग पर काबू
    जानकारी के अनुसार, हादसा चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर इलाके में हुआ। वहां एक परिवार अपने घर में चैन की नींद सो रहा था। इसी दौरान तड़के घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई और छत उड़ गई। मलबे में दबने से और झुलसने से परिवार के 7 लोग घायल हो गए। इस हादस में तीन लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि करीब आधा किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तेजी से एक्शन लेते हुए पुलिस व दमकल को फोन किया। दो दमकलें यहां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here