मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, योग और आयुर्वेद का बड़ा केन्द्र बनेगा प्रदेश

0
1087
Patanjali Yoga

राजस्थान अब जल्द ही योग और आयुर्वेद का बड़ा केन्द्र बनने जा रहा है। राजस्थान सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में आयुर्वेद पर करीब ढाई हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। प्रदेश अब योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा। हाल ही में प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान को योग और आयुर्वेद का बड़ा केन्द्र बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। Patanjali Yoga

उन्होंने करौली में पतंजलि योगपीठ की राजस्थान शाखा एवं आचार्य कुलम शिक्षण संस्थान के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि करौली में योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से संचालित संस्थाओं द्वारा किया जा रहा निवेश इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। योग गुरु बाबा रामदेव ने करौली जैसे पिछड़े जिले में निवेश की चुनौती को स्वीकार किया है, जिससे पूरे राजस्थान के लोगों को लाभ होगा। राजे ने कहा कि करौली आने वाले समय में मां कैलादेवी और मदनमोहन जी के साथ-साथ योग एवं आयुर्वेद के लिए भी अपनी पहचान बनाएगा। Patanjali Yoga

Patanjali Yoga

पीएम मोदी ने पूरे विश्व में बढ़ाया देश के साथ योग का गौरव

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करवाकर पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान में 35 लाख लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया था। वहीं, दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 42 लाख एवं तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 48 लाख लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया। उन्होंने कहा कि अगले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इससे भी अधिक संख्या में लोग सामूहिक योग कर कीर्तिमान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि करौली में 100 करोड़ रुपए की लागत से जल्द ही योगपीठ सेंटर बनने जा रहा है। यह प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है। योगपीठ सेंटर शुरू होने से यहां बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध होंगे।

साढ़े चार साल में 3500 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य ​करवाए हैं करौली में Patanjali Yog

Patanjali Yogaa

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि करौली जिले पर ईश्वरीय शक्ति के साथ-साथ अब संतों की शक्ति की भी कृपा हो गई है। ऐसे में अब करौली के विकास में कोई बाधा नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि करौली जिले में सरकार ने साढ़े तीन हजार करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं। करौली में रेलवे की ब्रॉडगेज लाइन लाने के लिए डीपीआर पूरी बन चुकी है। राजे ने कहा कि करणपुर से कैलादेवी मंदिर सड़क के सुदृढ़ीकरण का काम शीघ्र पूरा करवाया जाएगा।

Read More: राजस्थान सरकार ने मुफ्त बिजली कनेक्शन की घोषणा की

उन्होंने कहा कि गदका की चौकी से कैलादेवी के लिए पदयात्रा मार्ग को सुधारकर इसका सुदृढ़ीकरण कार्य भी शीघ्र करवाया जाएगा। सीम राजे ने कहा कि नादौती क्षेत्र में चंबल का पानी लाने के लिए 13 साल पहले शुरू की गई परियोजना का कार्य विशेष पैकेज स्वीकृत कर तेजी से पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी मई माह तक नादौती को चंबल का पानी मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 600 करोड़ रुपए खर्च कर 125 मंदिरों का विकास करवाया गया है। साथ ही महापुरूषों एवं लोकसंतों की याद में 40 पैनोरमा का निर्माण भी करवाया जा रहा है। Patanjali Yoga

सीएम राजे सेवाभाव के संस्कारों से राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी: योग गुरू रामदेव Pat

Patanjali Yogaanjali Yoga

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे योगी एवं निरोगी होने के साथ-साथ देश और राजस्थान के लिए भी बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि राजे अपने सेवाभाव के संस्कारों से राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। योग गुरु ने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वे कोटा में योग शिविर का आयोजन करेंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि करौली में आचार्य कुलम शिक्षण संस्थान, पतंजलि योगपीठ की शाखा, हर्बल गार्डन, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं गौशाला सहित जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, वे कार्य एक वर्ष के भीतर पूरे होंगे। Patanjali Yoga

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here