शादी में फायरिंग कर लहराए हथियार, SP ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

    0
    605

    जयपुर। प्रदेश के अजमेर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हथियारों का खुले आम प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है। हथियारों को लेकर ना केवल लोग बारात में शामिल हुए बल्कि समारोह के दौरान उनको लहराया और फायरिंग भी की। इतना ही नहीं स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के साथ इन हथियारों को लेकर खडे़ नजर आए। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि समारोह या सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह से अवैध हो या लाइसेंस शुदा, हथियारों का प्रदर्शन कर भय का वातावरण बनाना अपराध है। अगर कोई भविष्य में भी ऐसा करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    जिला पुलिस अधीक्षक ने दिए मामला दर्ज करने के निर्देश
    खबरों के अनुसार, यह वीडियो अजमेर में ब्राह्मण दायमा पंचायत शिवकुंड के महर्षि दधिचि वाटिका में हुई महावर परिवार की शादी का बताया जा रहा है। यह शादी मंगलवार रात को हुई और उस दौरान ही यह वीडियो बनाए गए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दे दिए है और जांच कर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here