भारी बारिश से फसलें तबाह: अर्धनग्न होकर किसानों ने किया प्रदर्शन, बोले- जल्द दिया जाए मुआवजा

0
209

जयपुर। प्रदेश बारां में किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर कस्बे में आयोजित किसान पंचायत में क्षेत्र के करीब 55 गांवों से बड़ी संख्या में आए किसानों ने बर्बाद फसलों के बीमा क्लेम और मुआवजे की मांग उठाई है। किसानों ने तत्काल प्रभाव से राहत की मांग के साथ केंद्र और राज्य सरकार को चेताया। वहीं, किसानों ने अर्धनग्न होकर और रैली निकालकर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।

प्रशासन की चुप्पी से किसानों में आक्रोश
बारां के मांगरोल क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से सोयाबीन, उड़द, मूंग, ज्वार और धान की फसलों में खासा नुकसान होने से किसानों में निराशा हैं। फसल खराबे पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और सरकार की ओर से अब तक कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं करने से किसानों में आक्रोश को बढ़ता जा रहा है, जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है।

खराब फसल का तत्काल बीमा क्लेम देने की मांग
संयुक्त किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामचंद्र मीणा ने कहा कि किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर जिस सरल प्रक्रिया से बीमा काटा जाता है, तो फिर उसी सरल प्रक्रिया से फसल खराब का बीमा क्लेम भी देना चाहिए। नहरी किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन यादव, सरपंच भुवनेश मीणा, विक्रम चोधरी, राकेश, रामावतार मीणा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।