बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

    0
    415

    जयपुर। राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को सुबह भूकंप के झटक महसूस किए गए। नेशनल सीस्‍मोलॉजी सेंटर के अनुसार सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.3 मापी गई है। भूकंप के कारण जान-माल की हानि सामने नहीं आई है। लेकिन लगातार कांप रही धरती ने लोगों के मन दहशत भर दी है। सुबह-सुबह भूकंप के झटके आने से लोग परेशान हो उठे थे। सुबह जब लोगों ने भूकंप के हल्क झटके महसूस किये तो उन्हें घबराहट हुई। कुछ लोग घरों से बाहर भी निकल आये। उन्होंने आसपास के लोगों से इस बात की पुष्टि भी करनी चाही। लेकिन भूकंप के झटके हल्के होने के कारण सभी को इसका अहसास नहीं हो पाया। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई बात सामने नहीं आ पाई है।

    बीकानेर से 420 किमी दूर था भूकंप का केंद्र
    नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में था। भूकंप के झटकों से घबराए लोग बाहर निकल आए। हालांकि सभी ने इसे महसूस नहीं किया। लेकिन थोड़ी देर बाद खबरों में पुष्टि होने के बाद लोगों को घबराहट हुई। आपको बता दें कि बीकानेर के खाजूवाला इलाके में बीते शनिवार सुबह 8.27 बजे में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थेण् हालांकि हालांकि इन झटकों का अहसास बीकानेर शहर में नहीं हुआ था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here