प्रदेश के 10 जिलों में चलेगी धूलभरी आंधी, 3 साल में फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा

    0
    277

    जयपुर। पश्चिमी राजस्थान में आज धूलभरी आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने जोधपुर-बीकानेर संभाग में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है। सीकर और हनुमानगढ़ को छोड़ शेष सभी शहरों में रात का तापमान डबल डिजिट में पहुंच गया है। 33 में से 19 जिलों में कल दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

    3 साल में फरवरी का सबसे गर्म दिन
    मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि धूलभरी आंधी का सबसे अधिक असर जोधपुर व बीकानेर संभाग के 10 जिलों में रहेगा। वहीं पाकिस्तान से आ रही गर्म हवा के कारण राज्य में दिन गर्म होने लगे हैं। कई शहरों के दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है। बाड़मेर, जोधपुर, जालोर जिलों में सोमवार दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ था। बाड़मेर 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा, जो पिछले 3 साल में फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here