धौलपुर उपचुनाव: भाजपा की शोभारानी सहित चार महिला प्रत्याशी मैदान में, कांग्रेस के बनवारीलाल शर्मा से होगा मुकाबला

0
1190
Shobharani BJP

राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट पर 9 अप्रेल को उप चुनाव होने जा रहे हैं । एक सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस ने मैदान में आकर चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली हैं। धौलपुल विधानसभा से अब तक 6 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इनमे से चार नामांकन निर्दलिय हैं। धौलपुर विधानसभा चुनाव के मैदान में चार महिला प्रत्याशी हैं, जिनमें भाजपा प्रत्याशी शोभारानी, भाजपा की ही नीलम ने निर्दलिय और दस्यु जगन गुर्जर की पत्नी ममता और मीनाक्षी ने नामांकन दाखिल किया हैं। इसके अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार बनवारी लाल शर्मा एवं निर्दलिय हरबिलास भी मैदान में हैं। आपकों बता दे कि आज नामांकन करने का आखिरी दिन हैं व 24 मार्च नामांकन वापसी का अंतिम दिन हैं

माहौल हुआ गरम, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

धौलपुर विधानसभा सीट पर माहौल गरम बना हुआ हैं। आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो चुका हैं। भाजपा प्रत्याशी शोभारानी के नामांकन दाखिल करने के समय सांसद दुष्यंत सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित आधा दर्जन आलाधिकारियों में जन सभा में कांग्रेस के खिलाफ निशाना साधा। वही सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी बनवारी लाल शर्मा को नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे।

बसपा नहीं उतारेगी प्रत्याशी

धौलपुर सीट से बसपा अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार मंजवासी ने बताया कि मायावती के निर्देशानुसार पार्टी ने आगामी आमचुनाव- की तैयारियों में जुट जाने का फैसला किया है। धौलपुर उपचुनाव में अगर कोई निर्दलीय उम्मीदवार जीतने लायक होगा तो बसपा उसका समर्थन देने पर विचार करेगी। पार्टी अपनी अंतिम रणनीति का खुलासा चुनाव के दो दिन पहले करेगी।

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की पत्नी ने नामांकन दाखिल किया

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर की पत्नी भी इस बार 9 अप्रैल को होने वाले धौलपुर विधानसभा उप चुनाव में मैदान में उतर रही हैं। इसके लिए उन्होंने सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन-पत्र भी दाखिल किया है। गत दिनों जेल से जमानत पर बाहर आए पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी पत्नी ममता गुर्जर का नामांकन सोमवार को दाखिल करा दिया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here