कांग्रेस से आठ गुना ज्यादा खर्च कर धौलपुर जिले को चमकाया है राजे सरकार ने

0
2193
development

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान निरन्तर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। पिछले चार साल में राजे सरकार ने विकास के मामले में प्रदेश को देश के टॉप राज्यों की कतार में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से बेहतर समन्वय बनाकार राज्य में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। सुराज के चार साल के दौरान प्रदेश में ऐसे कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं जो आजादी के बाद से अब तक नहीं हो सके थे। सीएम राजे ने हाल ही में शेखावाटी क्षेत्र को कई सौगातों दी जिसके बाद अब धौलपुर जिले को भी कई बड़ी सौगातें दी हैं। आइये जानते हैं सुराज के चार साल में धौलपुर जिले में कितना विकास हुआ है और राजे सरकार ने क्या नई सौगातें दी हैं.. development

धौलपुर जिले को मिली 1200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगातें:

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को धौलपुर में ​चम्बल लिफ्ट परियोजना के शिलान्यास समारोह के अवसर पर जिले के लिए कई नई घोषणाएं की। सीएम राजे ने समारोह में जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि धौलपुर जिले में हमारी सरकार ने चार वर्षों में विकास कार्यों पर 5200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 5 वर्ष में मात्र 680 करोड़ रुपये ही खर्च किए थे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने आज एक ही दिन में 1200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात धौलपुर जिले को दी है।

Read More: 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से जल्द चमकेंगी राजस्थान की सड़कें

धौलपुर की जनता का सपना हमारे पूरा किया है: सीएम राजे

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि धौलपुर जिले में चम्बल लिफ्ट परियोजना के लिए 70-80 के दशक से हर बार चुनाव के समय वादे किये जाते रहे, लेकिन इस पर काम नहीं हुआ। यहां के लोगों को सपने दिखाए जाते रहे लेकिन दशकों से चली आ रही इस प्रोजेक्ट की मांग पर किसी ने काम नहीं किया। हमने चार साल पहले जिले को धौलपुर लिफ्ट परियोजना की सौगात देने का वादा किया था, जिसे आज क्रियान्वित कर दिया गया है। राजे ने आगे कहा कि 9 करोड़ रुपये की लागत से धौलपुर में बन रहे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का काम आगामी जून माह तक पूरा हो जाएगा।

100 करोड़ रुपये की लागत के नए अस्पताल भवन का किया शिलान्यास

इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री राजे ने धौलपुर जिला अस्पताल के नए भवन का भी शिलान्यास किया। राजे ने कहा कि कई दशक से धौलपुरवासी छोटे से अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हो रहे थे, लेकिन अब उनकी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए नए एवं बड़े अस्पताल भवन का निर्माण होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस नए अस्पताल भवन के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नए भवन का निर्माण होते ही नया अस्पताल भवन धौलपुर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि नए भवन में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा।

राजे ने सात अन्नपूर्णा रसोई वैन को दिखाई हरी झंड़ी

सीएम वसुंधरा राजे ने धौलपुर शहर के लिए 5 तथा बाड़ी और राजाखेड़ा कस्बों के लिए 1-1 अन्नपूर्णा रसोई वैन को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले मुख्यमंत्री राजे ने रसोई वैन से भोजन थाली लेकर वहां उपस्थित महिलाआें को परोसी। उन्होंने समारोह में उपस्थित जन-सैलाब के बीच पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की धौलपुर के लिए नई घोषणाएं

सीएम राजे ने क्षेत्र में दुग्ध डेयरी को बढ़ावा देने के लिए सहेली सर्वांगीण महिला विकास सहकारी समिति को एक हजार लीटर क्षमता के 40 बल्क मिल्क कूलर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे 25 हजार महिला दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगी। धौलपुर के ट्रान्सपोर्ट नगर योजना प्रथम में 8 बीघा निशुल्क भूमि आरक्षित कर अम्बेडकर पार्क बनाया जायेगा। लुहारी, कासिमपुर, सुन्दरपुर एवं दीवानपुरा, गुन्नापुरा, निधेराखुर्द, निधेराकलां, अजयपुरा, मलिकपुर, डोगंरपुर, तोर, कोलुआ एवं नगलाधानी गांवों में लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च कर पेयजल पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ पम्प व टैंक योजना का निर्माण किया जाएगा।

पार्वती सिंचाई परियोजना 100 गांव होंगे लाभान्वित

धौलपुर जिले में पार्वती बांध की नहरों के विस्तार, पुनरूद्वार एवं आधुनिकीकरण के लिए पिछले साल 19 करोड़ दिए गए थे। अब मुख्य नहर बसेड़ी व सैपऊ ब्रांच, मकरा वितरिका, रजौरा कलां माइनर को पक्का करवाया जाएगा। बसेडी एवं अन्य क्षेत्रों की समस्त माइनर नहरों को पक्का करने का काम आगामी वित्तीय वर्ष में वित्तीय प्रावधान रखकर करवाया जाएगा। इसके पूर्ण होने पर समस्त पार्वती सिंचाई परियोजना का नहरी तन्त्र पक्का हो जायेगा। जिससे पार्वती बांध से 100 गांव लाभान्वित होंगे। इस पुनरोद्धार से नहरों से होने वाली पानी की छीजत में कमी आएगी और आखिरी छोर तक किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here