मातम में बदली शादी की खुशियां : गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग से मां की मौत, बेटी घायल

    0
    642

    जयपुर। प्रदेश के सीकर जिले में गैस हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गैस रिसाव हुए हादसे में मां- बेटी झुलक गई। मां की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बेटी का यहां उपचार किया जा रहा है। यह हादसा कल शाम करीब पांच बजे धोद रोड पर सुभाष भास्कर के घर हुआ। इस घर में दो दिन बाद बेटी की शादी है। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में परिचित पाटोदा गांव निवासी कैलाश शर्मा की पत्नी सुनीता व बेटी विशाखा मिलने के लिए आए हुए थे। सुनीता ने अपनी दोहिती के लिए दूध गर्म करने के लिए जैसे ही गैस जलाई, सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया और आग पकड़ ली। मां का आग की लपटों में घिरी देख बेटी विशाखा बचाने के लिए दौड़ी जिससे उसके भी हाथ झुलस गए।

    मां और बेटी को बाद में यहां कल्याण अस्पताल लाया गया, जहां से सुनीता को जयपुर रैफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर उपखंड अधिकारी गरिमा लाटा, पुलिस उप अधीक्षक राजेश आर्य, शहर कोतवाल कन्हैयालाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गैस एजेंसी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here