जूतों में छिपाकर लाया 70 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान ऐसे कपड़ा गया

    0
    296

    जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एयर कस्टम विभाग ने बड़ी कामयाबी हाथ लगी। कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए खाड़ी देश से यहां पहुंचे एक यात्री से करीब 70 लाख रुपये का सोना जब्त किया है। एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान यात्री के पास से विदेशी मार्का वाले दो सोने के बिस्किट बरामद किये हैं। बरामद किए गए सोने का वजन 1491.30 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख 62 हजार 796 रुपए है। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

    जूतों में छिपा रखा था सोना
    कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि फ्लाइट से उतरने के बाद जब युवक चेकिंग प्वाइंट के पास पहुंचा तो उसे मेटल से संबंधित सामान निकालकर बाहर रखने के लिए कहा गया। युवक ने अपना पर्स, बेल्ट सहित जेब में रखा अन्य सामान निकालकर बाहर रख दिया। इसके बाद उसके पूरे शरीर की हैंडमेटल डिटेक्टर से जांच की गई। तब भी वह नहीं पकड़ा गया। इसके बाद जब युवक को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से निकाला गया तो बीप बजने लगी। शक होने के बाद युवक की दोबारा मेटल डिटेक्टर से जांच तो बीप नहीं बजी। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने युवक से सख्ती से पूछताछ की और उसके जूते उतरवाए। जूतों की जांच जब हैंड मेटल डिटेक्टर से की तो पता चला उसमें सोना रखा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here