CTET 2021 : बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार होगी ऑनलाइन मोड में परीक्षा

    0
    452

    जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आ​खरी तिथि को आगे बढ़ दिया है। पहले आवेदन की अंतिम ​तिथि 19 अक्टूबर तक की गई थी, जिसको बढ़ाकर अब 25 अक्टूबर कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे अंतिम तिथि​ से पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। सीबीएसई ने नोटिस में बताया है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लेह में एक और परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

    16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक होगा एग्जाम
    सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2021 तक की गई है। हालांकि सीटीईटी परीक्षा तिथि में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी मोड में सीटीईटी के 15 वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

    पहली बार ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा
    CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का पहली बार ऑनलाइन मोड पर आयोजन किया जाएगा। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी।परीक्षा की सही तिथि की सूचना अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। सीटेट परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here