PPE किट पहन कोविड सेंटर में लिए सात फेरे, वीडियो हो रहा वायरल

0
420

नई दिल्ली। पिछले एक साल से कोरोना ने दुनियाभर में तबाही मचा रही है। इस महामारी ने अब तक लाखों लोगों की जान ले ली है। दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन को लाने की तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखकर हर कोई हैरान है। पिछले दिनों से शादियों का सीजन चल रही है। इस बार कोरोना ने शादियों की तैयारी से लेकर जश्न तक के सभी प्रकार के माहौल को बदल कर रख दिया है। अगर किसी के घर में शादी है तो वह अपने इच्छा के अनुसार शादी नहीं कर सकता है। मेहमानों की संख्या से लेकर खान—पान तक सबकुछ बदल गया। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इसमें पीपीई किट पहनकर शादी की जा रही है।

 

केलवारा कोविड सेंटर में संपन्न हुई शादी
यह वीडियो राजस्थान के बारां जिले का बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, केलवारा कोविड सेंटर में एक शादी संपन्न हुई। इस शादी का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। केलवारा कोविड सेंटर में दुल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। इस शादी में परिवार के सभी लोगों के साथ शादी करवाने वाले पंडित जी भी पीपीई किट पहने हुए है। बताया जा रहा है कि दुल्हन ने अपना कोविड टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट शादी वाले दिन ही आई, जो पॉजिटिव थी। इसके बाद लड़की को कोविड सेंटर ले जाया गया। हालांकि, शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। ऐसे में दोनों पक्षों ने शादी को टालना उचित नहीं समझा। उन्होंने सरकार के नियमों के मुताबिक तय समय पर PPE किट पहना दोनों की शादी करा दी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here