COVID-19: राजस्थान में पॉजिटिव मामलों पर लगा ब्रेक, सीएम गहलोत कर रहे हैं मॉनिटरिंग

    0
    651

    जयपर। देशभर कोरोना वायरस का कहर जारी है। राजस्थान में इस वायरस को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है। बुधवार को अभी तक प्रदेश में कोई कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। प्रदेश में अभी तक 76 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें से 14 मरीजों की उपचार के बाद रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है। राजस्थान में 76 पॉजिटिव मरीजों के अलावा ईरान से एयर लिफ्ट कर लाए गए भारतीयों में से अब तक 17 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। ईरान से पिछले दिनों विभिन्न चरणों में सैंकड़ों भारतीयों को राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर लाया गया था। उन्हें जैसलमेर और जोधपुर में आर्मी की ओर से बनाए गए वेलनेस सेंटर में रखा गया है। इन भारतीयों समेत राजस्थान में वर्तमान में कुल 93 पॉजिटिव मरीज हैं। चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ जी-जान से पीड़ितों के इलाज में जुटे हैं। सीएम अशोक गहलोत लगातार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

    भीलवाड़ा और जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित
    राजस्थान में कोरोना से सर्वाधिक रूप से भीलवाड़ा जिला प्रभावित है। यहां कोरोना के कुल 26 पॉजिटिव मरीज हैं। भीलवाड़ा शहर में पिछले 13 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। अब जिला प्रशासन वहां आगामी 3 अप्रेल से 10 दिन के लिए ‘महा-कर्फ्यू’ लगाने जा रहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। वहीं भीलवाड़ा के बाद दूसरा सर्वाधिक प्रभावित शहर जयपुर है। जयपुर में कोरोना पॉजिटिव 21 केस हैं। जयपुर में भी रामगंज इलाके में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद शहर के चारदीवारी क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here