COVID-19 : जयपुर में मिले 8 संक्रमित, दूसरे दिन भी रामगंज से कोई मरीज नहीं

    0
    572

    जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सिर्फ 8 मरीज मिले। रामगंज से लगातार दूसरे दिन कोई मरीज नहीं मिला। जयपुर मेंं कोरोना संक्रमितों की संख्या 464 (इटली का दंपती शामिल नहीं) पहुंच गई है। नए पॉजिटिव में करणी विहार निवासी एसएमएस की नर्स, मानसरोवर के सुमेर नगर निवासी एएनएम व माणक चौक थाने का एक कांस्टेबल भी हैं। कांस्टेबल 7 दिन से क्वारैंटाइन थे। जयपुर में मानसरोवर, वैशाली नगर, जमवा रामगढ़, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर और एमडी रोड, गंगापोल में 1-1 और केजेबी का रास्ता में 2 रोगी मिले।

    राजस्थान में देश में सबसे पहले रैपिड टेस्ट शुरू
    जयपुर में शुक्रवार काे रैपिड किट से जांच की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कोरोना की रैंडम सर्वे के तहत रैपिड एंटी बाॅडी टेस्ट किट से जांच करने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य बन गया है। शुक्रवार को जयपुर में पहले दिन 52 लोगों की इस किट से जांच की गई। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में चारदीवारी के तोपखाना देस (जाजू डिस्पेंसरी) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 52 लोगों की जांच की गई। गनीमत रही कि पहले दिन के सभी 52 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। अब तक 10 हजार टेस्ट किट आ चुके हैं। देर रात तक 30 हजार और आने की संभावना थी। इसके अलावा करीब एक लाख रैपिड टेस्ट किट 19 अप्रैल तक प्रदेश काे मिल जाएंगे।

    क्वारंटाइन सेंटर का कचरा डालने गए सफाईकर्मियों का सिर फोड़ा
    कोरोना जैसी महामारी के दौर में वॉरियर्स बनकर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के साथ राजधानी जयपुर में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का शिकार हुए ये सफाई कर्मचारी क्वारंटाइन सेंटर से मास्क समेत अन्य कचरा डालने के लिए कचरागाह गए थे। वहां स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए उनके साथ मारपीट कर डाली। इससे एक सफाई कर्मचारी के सिर में गंभीर चोट आई तो दूसरे के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here