COVID-19: राजस्थान में हालत चिंताजनक, कोरोना ने लगाया मौतों का शतक

    0
    555

    जयपुर। देश और दुनिया में कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में भी इसका संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण होने के 26 नए मामले सामने आए हैं, ये मामले पिछले 12 घंटे में सामने आए हैं। इनमें कोटा में चार, जयपुर में छह, पाली में पांच, उदयपुर, झालावाड़ और अजमेर में दो-दो, अलवर में एक संक्रमित मिला। इससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गई है। शुक्रवार को अजमेर में एक मौत दर्ज की गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

    पॉजिटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला जारी
    राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 3,453 हो गई है। प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। जयपुर में 1117, जोधपुर में 903 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इसमें जोधपुर में ईरान से आए 61 लोग शामिल हैं। BSF के 42 जवान भी पॉजिटिव आ चुके हैं। कोटा में 231, अजमेर में 189, टोंक में 136, नागौर में 119, भरतपुर में 11 पॉजिटिव मामले आए हैं। चित्तौड़गढ़ में 116, बांसवाड़ा में 66, भीलवाड़ा में 39, झालावाड़ में 47, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। पाली में 55, दौसा में 21, दयपुर में 22 और धौलपुर में 21 पॉजिटिव मामले हैं। चूरू में 14, अलवर में 19, हनुमानगढ में 11, सवाई माधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, प्रतापगढ़ में 4 और राजसमन्द में 7 पॉजिटिव केस अब तक आ चुके हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here