कोविड 19 : ईद से रक्षाबंधन तक बंद रहेगे परकोटे के कुछ बाजार

    0
    590

    जयपुर। महामारी कोरोना वायरस के चलते शहर के परकोटे के कुछ बाजार के व्यापारियों ने दुकानदारों को जागरूक करने के साथ ही दुकानें समय से पहले बंद करने का निर्णय किया है। बडी चौपड सर्राफा कमेटी ने शनिवार से सोमवार तक तीन दिन बाजार बंद रखने का निर्णय किया हैं। वहीं लालजी सांड का रास्ता के व्यापारी दुकानों को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही खालेंगे। बडी चौपड सर्राफा समिति के अध्यक्ष कैलाश नागौरी ने बताया कि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए बडी चौपड, रामगंज बाजार और मेहंदी के चौक में स्थित सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान ईद से राखी तक बंद रखने का निर्णय किया है। ईद से लेकर रक्षाबंधन तक यहां की सभी सर्राफा दुकानें बंद रहेगी।

    व्यापारियों  ने की अपील

    वहीं लालजी सांड का रास्ता व्यापार मंडल ने भी कोविड 19 को देखते हुए दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही खोलने का निर्णय किया है। व्यापार मंडल के महामंत्री चंद प्रकाश राणा ने बताया कि लालजी सांड के रास्ते में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसे देखते हुए बाजार को जल्दी शाम 6 बजे ही बंद करने का निर्णय लिया गया है। सभी दुकानदार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खालेंगे। चांदपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कोविड 19 के बढते संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों से सर्तक रहने और सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन की पूरी पालना करने की अपील की गई है। बाजार में दुकानों पर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here