COVID-19: राजस्थान में डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी समेत 90 संक्रमित, परिजन भी खतरे में

    0
    544

    जयपुर। महामारी कोरोना वायरस ने दुनियाभर में ताडंव मचा रखा है। देश में इस वायरस के चलते 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। राजस्थान में आमजन के साथ कोरोना वाॅरियर्स डाॅक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी और ड्राइवर भी तेजी से महामारी की चपेट में आने लगे हैं। अब तक प्रदेश में डाॅक्टर, नर्स, एएनएम, पुलिसकर्मी, होम गार्ड्स और उनके परिजन मिलाकर 90 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके। जयपुर में ही 23 डाॅक्टर, सर्जन, पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, उनमें कुछ के परिवार वाले भी संक्रमित हैं। जयपुर एसएमएस अस्पताल में ही चार सर्जन, चार एनेस्थीसिया डाॅक्टर, 5 नर्स और एएनएम, दो वार्ड बाॅय, एक ट्रालीमैन, एक आशा सहयोगिनी, एक मोबाइल वैन चालक, माणकचौक और रामगंज थाने के चार पुलिसकर्मी, एक आरएसी जवान सहित 19 अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनसे में से कुछ के परिजन भी संक्रमित हैं।

    होमगार्ड जवान, आशा वर्कर पॉजिटिव मिले
    जोधपुर में 11 डाॅक्टर, नर्स, एएनएम और पुलिसकर्मी, भीलवाड़ा में 9 डाॅक्टर नर्स, अस्पताल स्टाफ, नागौर में तीन महिला पुलिसकर्मी, कोटा में 6 हेड कांस्टेबल, होमगार्ड जवान, आशा वर्कर आदि पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। उदयपुर में भी एक नर्स, एक महिला के डाॅक्टर पति सहित तीन से अधिक लोग पॉजिटिव मिले हैं। नागौर में तो तीन थानों का स्टाफ, पुलिस लाइन सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा बताया जा रहा है। कोटा में भी 40 से अधिक पुलिसकर्मियों, होमगार्ड समेत 100 से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। होमगार्ड की पत्नी पहले ही पॉजिटिव मिल चुकी है।

    नागौर में दो और महिला पुलिसकर्मी पॉजिटिव
    नागौर में मंगलवार को दो और महिला पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिलीं। इनमें एक परबतसर थाने में और दूसरी नागौर पुलिस लाइन में तैनात है। अब तक कुल तीन महिला पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुकी हैं। एक महिला पुलिसकर्मी कुचामन के न्यू कॉलोनी में परिवार सहित रहती थी। एक दिन पहले भी परबतसर थाने में तैनात इसी की साथी पॉजिटिव निकली। यह भी कुचामन से परबतसर के लिए रोज जाती थी। इस तरह दो थाने और पुलिसलाइन के 100 पुलिसकर्मी खतरे में आ गए हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here