COVID-19 : राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 520, लॉकडाउन आगे बढ़ाना तय

    0
    416

    जयपुर। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। इस महामारी के लिए चलते देश में 21 दिनों को लॉकडाउन घोषित किया। राजस्थान में इस खतरनाक वायरस से संक्रमण और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में शुक्रवार को 57 नए मामले सामने आए है। इनमें जयपुर से 15 और बांसवाड़ा जिले से 12 केस शामिल हैं। इससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलें 520 हो गए। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 8 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

    लॉकडाउन आगे बढ़ाने की तैयारी
    लॉकडाउन पर फैसले के लिए एसीएस होम राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स ने रिपोर्ट तैयार हो गई है। शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत को टास्क फोर्स की रिपोर्ट सौंप दी गई। बताया जा रहा है कि टास्क फोर्स ने रिपोर्ट में फिलहाल लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के बारे में अपनी राय दी है। लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने की सिफारिश की गई है, लेकिन यह सब कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ही संभव होगा। 24 जिलों में कोरोना संक्रमण के रोगी मिल चुके हैं। ऐसे में एकसाथ लॉकडाउन को खोलना संभव नहीं है। कोरोना के मामले कम होने तक लॉकडाउन जारी रहना लगभग तय है।

    किसानों को मिलेगी छूट
    किसानों को लॉकडाउन में अपनी उपज बेचने के लिए छूट दी जाएगी। 15 अप्रेल से रबी की उपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो रही है। इसके लिए 800 खरीद केंद्र बनाए जाने का फैसला किया गया है। ऐसे में सरकारी खरीद केंद्रों तक उपज को लाने के लिए किसानों को छूट दी जाएगी। लेकिन खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here