सियासी संकट के साथ बेकाबू हुआ कोरोना : राजस्थान में बना नया रिकार्ड, 956 नए पॉजिटिव, 9 की मौत

    0
    628

    जयपुर। राजस्थान पर में पिछले 11 दिनों से सियासी संग्राम जारी है। इस बीच प्रदेश में कोरोना वायरस भी बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में एक ही दिन में 956 पॉजिटिव केस सामने आए है जो चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदेश में कोविड—19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। कोरोना अब तक 568 लोगों की जान ले चुका है। जोधपुर, बीकानेर और अलवर में कोरोना संक्रमण के फैलाव ने सरकार और लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। एक दिन पहले रविवार को 934 नए कोरोना मरीज सामने आए थे।

    इन जिलों में आए नए कोरोना पॉजिटिव:-
    जोधपुर में 178, पाली में 143, अलवर में 106, अजमेर में 92, बीकानेर में 68, भरतपुर में 26, बूंदी में 1, चूरू में 2, दौसा में 4, धौलपुर में 11, जयपुर में 84, जैसलमेर में 18, जालौर में 53, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 3, करौली में 38, कोटा में 18, नागौर में 27, राजसमंद में 8, सवाई माधोपुर में 5, टोंक में 1, उदयपुर में 27 तथा अन्य राज्य से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आया है। प्रदेश में कोरोना से बीकानेर में 3, जोधपुर में 5 व प्रतापगढ़ में एक मौत दर्ज की गई है।

    जोधपुर में हुआ कोरोना के मरीजों का इजाफा:—
    प्रदेश में जोधपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी जोधपुर में सबसे ज्यादा 178 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। कोरोना के मरीजों के मामले में राजस्थान में जोधपुर जिले ने जयपुर को पीछे छोड़ दिया है। जोधपुर व जयपुर के बाद पाली व भरतपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here