गहलोत मंत्रिमडंल में फेरबदल का काउंट डाउन शुरू, इन मंत्रियों को हटाया जा सकता है

    0
    617

    जयपुर। गहलोत सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर काउंट डाउन शुरू हो चुका है।प्रदेश प्रभारी अजय माकन इस पूरी कवायद को लेकर एक बार फिर से कल जयपुर आ रहे है। सूत्रों के अनुसार, वे दो दिन तक कांग्रेस विधायकों से रायशुमारी कर जानेंगे कि कौनसा मंत्री कैसा काम कर रहा है। कांग्रेस आलाकमान इस फेरबदल में मंत्रियों की परफॉर्मेंस के अलावा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखना चाहता है।

    10 मंत्रियों को हटाया जाएगा
    खबरों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद 28 या 29 जुलाई को गहलोत मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है। करीब 10 मंत्री हटाए जा सकते हैं और 15 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। फेरबदल और मंत्रियों के हटाए जाने की पुष्टि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो कर रहा है। वे खुद कह रहे हैं कि मुझे हटाया जा रहा है। मंत्री पद से जिनकी छुट्टी की खबरें हैं उस लिस्ट में दूसरा नाम है राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का। हरीश चौधरी बाड़मेर में कैलाश प्रजापति एकाउंटर केस में घिरते जा रहे हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here