Coronavirus : राजस्थान में तीसरी मौत, अलवर के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

    0
    622

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का कहर जारी है। प्रदेश में एक और मरीज की गुरुवार को मौत हो गई। कोरोना से प्रदेश में यह तीसरी मौत है। इससे पहले भीलवाड़ा में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस तेजी से सामने आ रहे हैं। राजस्थान में अब तक 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को मौत का शिकार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज अलवर से था। 85 वर्षीय इस कोरोना पॉजिटिव का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था। चिकित्सकों के अनुसार यह मरीज ब्रेन स्ट्रोक और पैरालिसिस समेत अन्य रोगों से भी ग्रसित था। इससे पहले प्रदेश में भीलवाड़ा में 73 वर्षीय और 60 वर्षीय 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

    450 लोग हुए थे मरकज में शामिल

    राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने बताया कि मरकज में प्रदेश से करीब 450 लोग शामिल हुए थे। इनका पता लगाकर क्वारैंटाइन किया जा रहा है। इनमें जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नजर आए, उनकी जांच कराई जा रही है। लोगों से भी अपील की है कि अगर मरकज से लौटे लोगों के बारे में कोई जानकारी हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। बुधवार को चूरू मे जो सात और टोंक में चार पॉजिटिव मिले, वे सभी मरकज में शामिल होकर लौटे थे। इसमें झुंझुनू का एक व्यक्ति भी शामिल था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here