राजस्थान लॉकडाउन : प्रदेश में पहली बार थूकने पर कार्रवाई, भरतपुर में दो गिरफ्तार

    0
    470

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति संभल नहीं रही है। गुरुवार को 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें टोंक में 11, जोधपुर में 10, झुंझुनू में दो, बीकानेर और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला है। यह सभी पहले से पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,101 पर पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा चिंताजनक हालत जयपुर और जोधुपर के हैं। जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 485 पर पहुंच गया, जबकि जोधपुर में यह संख्या 155 पर पहुंच गई है। जयपुर के लिए ज्यादा चिंता की बात इसलिए भी है कि बुधवार को आई रिपेार्ट में प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमान सिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल का एक डॉक्टर पॉजिटिव राजस्थान लॉकडाउनमिला है। उधर, केंद्र सरकार ने देश में जो संक्रमण के हॉटस्पॉट घोषित किए हैं, उनमें राजस्थान के 11 जिले शामिल हैं। इसमें जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवारा, कोटा, झूंझनू, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बीकानेर, झालावार और भरतपुर हैं।

    भरतपुर में गुटखा थूकने पर दो गिरफ्तार
    राजस्थान ऎपिडेमिक डिजीजेज एक्ट, 1957 की धारा (2) के तहत सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बुधवार को इस मामले में प्रदेश में भरतपुर में पहला मामला दर्ज किया गया। शहर के उच्चैन कस्बे में गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूकने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक लॉकडाउन होने के बावजूद बिना मास्क लगाए बेवजह सड़क पर घूम रहे थे। जब पुलिस उनके पास पहुंची तो देखा कि दोनों गुटखा खाए हुए थे और पीक को जगह-जगह थूक रहे थे। इस पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here