11 दिन में 24 गुना बढ़े कोरोना एक्टिव केस, जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित

    0
    378

    जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोनी की तीसरी लहर के खतरे के बीच प्रदेश में हर दिन नए संक्रमितों का रिकॉर्ड टूट रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 6366 नए मरीज सामने आए। एक जनवरी को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1247 थी, जो अब 24 गुना बढ़कर 30 हजार 597 हो गई है। मंगलवार को कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 853 थी, जबकि एक्टिव केस 5509 बढ़े हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें 2 फीसदी मरीज भी अस्पताल में भर्ती नहीं हैं।

    सबसे ज्यादा नए मामले जयपुर में
    राज्य सरकार के आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 73,417 सेम्पल टेस्ट किए गए जिसमें 6366 संक्रमित मरीज मिले। वहीं अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 30,597 पहुंच गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा नए मामले 2166 जयपुर में मिले हैं। इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश के 4 जिलों में 4 मौतें भी दर्ज की गई। जयपुर, नागौर, अजमेर और अलवर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई।

    देश में एक्टिव केस में 9वें नंबर पर
    5 हजार 509 एक्टिव केस और 96 फीसदी रिकवरी रेट के साथ राजस्थान अब देश के उन 10 राज्यों की सूची में शामिल हो चुका है, जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस है, इस सूची में पहले नंबर पर महाराष्ट्र है जहां एक्टिव केस की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। राजस्थान अभी 9वें नंबर पर आता है। इस सूची में महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात आते हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here