Corona vaccination: आज से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू

    0
    351

    जयपुर। देश में कोरोना वैक्सीनेशन पूरी रफ्तार में जारी है। इस बीच आज से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भी कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। इससे पहले कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 45 वर्ष की आयु से ज्यादा के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था। अब अगर आप स्वस्थ हैं और आपकी उम्र 45 साल या उससे ज्यादा है, तो आप भी गुरुवार से वैक्सीन लगवा सकते हैं। जयपुर के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। जयपुर जिले में 300 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जिनमें से जयपुर शहर में 180 हैं। शहर के ज्यादातर अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

    सरकारी अस्पतालों में मुफ्त
    सरकारी अस्पतालों में कोराेना का टीका मुफ्त में लग रहा है। निजी अस्पतालों में 250 रुपए का चार्ज तय किया गया है। राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन के बाद अस्पतालों में टीका लगना शुरू हुआ। अब धीरे-धीरे लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। जोधपुर में सर्वर की दिक्कत के कारण टीका लगवाने वालों को कुछ परेशान होना पड़ा है। राज्य के कुछ शहरों में सेंटर्स पर शुरुआती दौर में कम लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन जाे आ रहे हैं, उनमें वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here