कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड : 24 घंटे में 1466 नए पॉजिटिव केस, 13 लोगों की मौत

    0
    618

    जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 670 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें कोटा में 108, जयपुर में 90, जोधपुर में 61, अलवर में 57, धौलपुर और बूंदी में 37-37, भीलवाड़ा मे 35, बांसवाड़ा में 26, पाली में 25, झुंझुनू में 22, झालावाड़ और बारां में 21-21, अजमेर में 20, बीकानेर में 17, राजसमंद और नगाौर में 14-14, उदयपुर में 13, चित्तौड़गढ़ में 11, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, बाड़मेर और भरतपुर में 8-8, सवाई माधोपुर में 6 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 82363 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और अजमेर में 2-2, बीकानेर और धौलपुर में 1-1 की मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना वायरस ने एक दिन में नया रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को राज्य में 1,466 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,693 हो गई है। सोमवार को कोरोना महामारी के चलते 13 लोगों की मौत हो गई। कुल संक्रमित मरीजों में से 65,619 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इस तरह देखें तो वर्तमान में प्रदेश में 13,825 एक्टिव केस हैं. इन सभी का उपचार चल रहा है। चौबीस घंटे के दौरान कोरोना से जयपुर में दो, अजमेर-बीकानेर-धौलपुर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर- जोधपुर-कोटा-नागौर-राजसमंद और टोंक में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

    प्रदेश में अब तक 1062 लोगों की मौत
    राजस्थान में कोरोना से अब तक 1062 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 277 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 99, बीकानेर में 75, कोटा में 73, भरतपुर में 69, अजमेर में 73, पाली में 44, नागौर में 43, उदयपुर में 28, धौलपुर में 21 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 24, बाड़मेर में 18, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 13, सीकर में 18, ​राजसमंद में 14, भीलवाड़ा में 14, गंगानगर में 8, डूंगरपुर में 11, जालौर में 12, ​करौली में 7, टोंक में 12, झुंझुनूं​ में 6 और चित्तौड़गढ़ में 6, प्रतापगढ़ में 6, चूरू और दौसा में 5-5, बांसवाड़ा में 4, सिरोही में 11, बूंदी में 4, जैसलमेर में 4, हनुमानगढ़ में 2 और झालावाड़ में 1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here