राजस्थान में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड : नौ दिनों में रोज 1000 से ज्यादा संक्रमित सामने आए

    0
    708

    जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव 499 नए केस सामने आए। इनमें अलवर में 91, कोटा में 85, नागौर में 52, उदयपुर में 47, अजमेर में 46, जयपुर में 42, बाड़मेर में 27, सीकर में 26, बांसवाड़ा में 25, झुंझुनू में 19, डूंगरपुर में 18, झालावाड़ में 11, टोंक में 7, बीकानेर में 2, चित्तौड़गढ़ में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50656 पहुंच गया। वहीं, 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें बारां और कोटा में 3-3, बीकानेर, जयपुर और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। अब तक 776 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 50 हजार 656 कोरोना पॉजिटिव मिले चुके हैं। इनमें 13 हजार 570 एक्टिव मामले हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस अलवर में 2613 है।

    9 दिन में सामने आए 10 हजार से अधिक नए मरीज
    राजस्थान में पिछले सात दिन में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। पिछले 9 दिन में प्रदेश में 1000 से ज्यादा संक्रमित मिले और 87 मरीजों की मौत हुई। वहीं अस्पतालों से केवल 5591 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 1637 मरीजों का इजाफा हुआ। जांचों की बात करें तो पिछले साल दिन प्रदेश में 1 लाख 51 हजार 350 लोगों की कोरोना जांच हुई।

    अब 36310 लोग हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त
    शनिवार सुबह प्रदेश में कोरोना से 115 लोग रिकवर हुए, इनमें से 104 को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 36310 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इनमें से कुल 34069 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में जांच की बात करें तो 16 लाख 78 हजार 314 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 16 लाख 26 हजार 488 लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए। अभी 1170 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। जिलों में जांच की बात करें तो सबसे ज्यादा सैम्पल जोधपुर से लिए गए हैं। जोधपुर जिले के 2 लाख 58 हजार 292 लोगों की जांच की गई। दूसरे नंबर पर जयपुर है, जहां एक लाख 90 हजार 643 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। वहीं कोटा में एक लाख 13 हजार 767 लोगों की जांच की जा चुकी हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here