कोरोना रोजाना बना रहा रिकॉर्ड : 2084 नए संक्रमित आए, 15 मरीजों की मौत

    0
    455

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मरीाजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में नए मरीजों की संख्या रोजाना रिकॉर्ड बना रही है। लेकिन राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 7 दिन में 11,978 नए संक्रमित सामने आए लेकिन इसी दौरान 1,0434 ठीक भी हो गए। 21 सितंबर तक कुल रोगी 1,16,881 थे, जो 27 सितंबर तक बढ़कर 1,28,859 तक पहुंच गए। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 21 सितंबर तक 97,284 थी, जो 27 सितंबर तक 1,07,718 हो गई। यानी पिछले 7 दिनों में प्रदेश का रिकवरी रेट 87.10 प्रतिशत रहा। जो कई बड़े राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। उधर, प्रदेश में लगातार तीसरे दिन दो हजार से ज्यादा रोगी मिले।

    2084 नए संक्रमित
    रविवार को 2084 नए संक्रमिताें के साथ कुल आंकड़ा 1,28,859 हो गया। इनमें 1,07,718 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं, 15 मौतें भी हुईं। मृतकों में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, जालौर, झुंझुनूं, काेटा, पाली, राजसमंद, सीकर, बीकानेर और उदयपुर का एक-एक शामिल है। कुल मृतकों की संख्या 1441 तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा 373 केस राजधानी जयपुर में मिले। जोधपुर में 290, उदयपुर में 106, सीकर व अलवर में 105 नए मरीज आए। अभी 19,700 एक्टिव केस हैं।

    लाॅकडाउन के बाद आधी हुई शराब की बिक्री
    काेराेना के चलते उधाेग-धंधे बुरी तरह प्रभावित हुए है। इसी के चलते शराब का काराेबार भी घाटे का साैदा साबित हाे रहा। बिक्री के आंकड़ाें पर नजर डालें ताे शहर में शराब के शाैकीन कम हाेने से बिक्री घट गई। लाॅकडाउन से पहले और बाद में लाइसेंसी शराब दुकानदाराें द्वारा बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले ताे बीते पांच महीने में अंग्रेजी शराब 11 फीसदी और बीयर की 48 फीसदी तक बिक्री कम हाे गई। शहर में राेजाना औसतन 2 से 2.5 कराेड रुपए की शराब बिकती है लेकिन बिक्री घटने से अब घटकर 1.50 कराेड के बीच ही रह गई।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here